Gorakhpur News: गीडा के दो दिवसीय ट्रेड शो में पूर्वांचल के उत्पादों से रूबरू होंगे देश भर के कारोबारी

Gorakhpur News: गीडा में पेप्सिको का बाटलिंग प्लांट, सीपी मिल्क (ज्ञान डेयरी), तत्वा प्लास्टिक, गैलेंट समूह और अंकुर उद्योग की इकाइयां उत्पादनरत हैं, तो सेंट्रल वेयरहाउसिंग कारपोरेशन का भंडारण गृह भी बनकर तैयार है।

Update:2024-11-25 20:10 IST

Gorakhpur News ( Photo- Newstrack )

Gorakhpur News: गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के स्थापना दिवस समारोह में इन्वेस्टर्स, यूपी पुलिस और गीडा समेत कुल 150 स्टॉल लगाए जाएंगे। गीडा के दो दिवसीय ट्रेड शो में पूर्वांचल के उत्पादों से देश भर के कारोबारी रूबरू होंगे। यूपी के प्रमुख इन्वेस्टर्स कोला कोला, अदाणी, जेके सिमेंट समेत 15 बड़ी कंपनियों के उत्पाद भी प्रदर्शनी में आएंगे। वहीं यूपी पुलिस का स्टॉल होगा, जहां सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाएगी। गीडा का की एक स्टॉल होगा, जिस पर पिछले दो साल में गीडा में हुए बदलाव को प्रदर्शित किया जाएगा। पंडाल लगाने का काम शुरू हो गया है।

गीडा सीईओ अनुज मलिक ने बताया कि स्थापना दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी में करीब 50 स्टॉल ऐसे होंगे, जिस पर स्थानीय उत्पादों के साथ-साथ ओडीओपी को तवज्जो मिलेगी। रविवार की शाम मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिए थे कि वे उत्पाद भी प्रदर्शनी में शामिल किए जाएं, जिनका यहां पर उत्पादन कम है, लेकिन उनकी शुरूआत गोरखपुर या आसपास की है। इसको देखते हुए ओडीओपी के साथ-साथ गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के उन उत्पादों की तलाश भी हो रही है, जहां हैं तो महत्वपूर्ण लेकिन ओडीओपी में शामिल नहीं है। चर्चा है कि कुशीनगर में बन रहे टफेन ग्लास और गोरखपुर के खजनी में बनने वाले कंबल को भी स्टॉल पर स्थान मिलेगा। अभी कुछ और प्रोडक्ट भी शामिल किए जा सकते हैं।

इन कंपनियों ने किया निवेश

गीडा में पेप्सिको का बाटलिंग प्लांट, सीपी मिल्क (ज्ञान डेयरी), तत्वा प्लास्टिक, गैलेंट समूह और अंकुर उद्योग की इकाइयां उत्पादनरत हैं, तो सेंट्रल वेयरहाउसिंग कारपोरेशन का भंडारण गृह भी बनकर तैयार है। इसके अलावा केयान डिस्टिलरी समेत कई बड़ी इकाई निर्माणाधीन हैं। गीडा में अपनी यूनिट लगाने के लिए कोका कोला, बिसलेरी, अडानी और जेके ग्रुप (सीमेंट फैक्ट्री के लिए) जैसे बड़े औद्योगिक घरानों ने भी जमीन की मांग की, जिसे गीडा ने उनकी पंसद के हिसाब से उपलब्ध कराया।

स्थापना दिवस समारोह के लिए सजने लगा पंडाल

स्थापना दिवस समारोह के लिए गीडा कार्यालय के बगल की खाली जमीन पर पंडाल सजना शुरू हो गया है। पंडाल तीन हिस्सों में बनेगा, जिसमें बीच में मुख्य मंच, एक तरफ प्रदर्शनी स्टॉल और दूसरी तरफ फूड कोर्ट बनाए जाएंगे। मुख्य स्टॉल पर उद्घाटन समारोह के बाद अगले दिन विशेष सत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। विशेष सत्र के लिए जहां एक्सपर्ट बुलाए जाएंगे, वहीं हर सत्र में युवाओं को जानकारी देने के लिए विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को भी बुलाया जाएगा।

Tags:    

Similar News