Gorakhpur News: दूसरी शादी कर फंस गया गोरखपुरिया छोरा, प्रेम में धोखे पर हो गया कांड
Gorakhpur News: अब युवती ने प्रार्थना पत्र दिया है। युवती का कहना है कि प्रेम में धोखा बर्दाश्त नहीं कर सकती है। उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर कर दी है।;
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के युवक ने मुंबई में नौकरी के दौरान एक लड़की से प्यार किया। शादी की बात कहते हुए उसके साथ घुमा फिरा। अचानक उसे बिना बताए वापस अपने घर गोरखपुर लौट आया। इसी बीच 24 नवम्बर को उसने परिवार की रजामंदी के बाद एक लड़की के साथ सात फेरे ले लिए। शादी की सूचना मुंबई में रहने वाली लड़की को मिली तो वह धोखबाज प्रेमी की तलाश में गोरखपुर पहुंच गई। लड़की ने एसएसपी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी है। पुलिस मामले में जांच करने में जुट गई है।
एसएसपी के पास पहुंची युवती ने बताया कि खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक मुंबई में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। इसी दौरान युवती की मुलाकात हुई। आरोप है कि युवक ने झूठे प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने बताया कि अक्तूबर 2024 में उसे पता चला कि युवक अपने परिजनों के साथ मिलकर दूसरी स्त्री से शादी करने वाला है, जिसको लेकर उसने आरोपी से इस बाबत बात की तो उसने शादी की बात से इनकार कर दिया।
बीते दो नवम्बर को गोरखपुर वापस आ गया
मुंबई में प्रेम जाल में युवती को फंसाकर युवक 2 नवंबर को अपने गांव चला आया। जहां परिवार वालों ने शादी की बात की। युवक पहले के प्रेम प्रकरण को छुपाते हुए शादी को राजी हो गया। जिसके बाद युवती को पता चला कि आरोपी की 24 नवंबर को शादी है। उसने आरोपी से बात करने की कोशिश की, जिसपर आरोपी युवती को धमकी देने लगा और उससे शादी करने से इनकार कर दिया। अब युवती ने प्रार्थना पत्र दिया है। युवती का कहना है कि प्रेम में धोखा बर्दाश्त नहीं कर सकती है। उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर कर दी है।