Gorakhpur News : गोरखपुर के चिड़ियाघर में पशु-पक्षियों को देख बोले माइक एच पाण्डेय, 'योगी जी ने कमाल कर दिया'
Gorakhpur News : वाइल्ड लाइफ फिल्ममेकर माइक एच. पाण्डेय आज गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में थे। जहां उन्होंने पशु पक्षियों का नजारा देखा।
Gorakhpur News : पर्यावरणविद् एवं वाइल्ड लाइफ फिल्ममेकर माइक एच. पाण्डेय (Wildlife filmmaker Mike H. Pandey) ने रविवार की दोपहर गोरखपुर (Gorakhpur) के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान (Shaheed Ashfaq Ullah Khan Zoological Park) में पहुंचे। तकरबीन 4 घंटे पशु-पक्षियों के बीच उन्होंने समय गुजारा। इस दौरान भ्रमण करने आए छोटे-छोटे बच्चों से संवाद किया और उनके साथ तस्वीरे भी खिंचवाई। यहां पशुओं के बीच समय गुजारने के बाद उन्होंने कहा कि 'योगी जी ने कमाल कर दिया'।
प्राणी उद्यान की बैटरी युक्त गाड़ी पर सवार होकर माइक हरिगोविंद पाण्डेय ने प्राणी उद्यान का भ्रमण किया। डायना सीट पर बैठ कर उन्होंने फोटो खिंचाया। एक-एक बाड़ा और प्राणी उद्यान की खुबसूरती का नजारा लिया। उन्होंने कहा कि 'योगी जी ने कमाल कर दिया, चूंकि अभी शुरूआत है लेकिन थोड़ा वक्त गुजरने पर इसका सौदर्य देशी विदेशी पयर्टकों को खींच लाएगा। यह पूर्वांचल की एक बड़ी उपबल्धि है।'
उन्होंने प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ. एच राजा मोहन से कहा कि प्राणी उद्यान में लोगों को प्रकृति और वन्यजीव-वनस्पतियों के करीब लाने के लिए ज्ञानवर्धक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने चाहिए। क्विज कम्पटीशन, ड्राइंग कम्पटीशन, फिल्मों के जरिए वन पर्यावरण के प्रति बच्चों और युवाओं को जागरूक किया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने प्राणी उद्यान को अपनी फिल्मे और अपना वक्त भी देने का प्रस्ताव दिया।
प्राणी उद्यान के प्रशासनिक भवन में निदेशक डॉ एच राजा मोहन एवं डीएफओ अविनाश कुमार ने गोरखपुर और उसके आसपास के जिलों में इको टूरिज्म, वाइडलाइफ संबंधी कार्यक्रमों एवं पौधरोपण अभियान की उपलब्धियों पर भी चर्चा की। यहां उन्होंने प्राणी उद्यान निदेशक, डीएफओ, हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनीता अग्रवाल, ट्रस्टी नरेंद्र कुमार मिश्र, डॉ शिवशरण दास, पर्यावरणविद प्रोफेसर गोविंद पाण्डेय, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अनिल कुमार त्रिपाठी एवं धीरज सिंह, कार्तिक मिश्र, मनीष मिश्र, डॉ योगेश कुमार सिंह के साथ बैठ कर पर्यावरण संरक्षण कर काफी लम्बी चर्चा की।
शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान के लोकार्पित होने के बाद पहली बार भ्रमण पर आए पर्यावरणविद् एवं वाइल्ड लाइफ फिल्ममेकर माइक हरिगोविंद पाण्डेय ने कहा कि प्राणी उद्यान सिंह मनोरंजन का केंद्र नहीं, बल्कि ज्ञान का मंदिर है। उस मंदिर की गरिमा के साथ उसकी स्वच्छता और सौदर्य को बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी की है। उन्होंने प्राणी उद्यान के स्थापत्य एवं इतने कम समय में इतना भव्य प्राणी उद्यान बना पूर्वांचल को तोहफा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्राणी उद्यान के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।