Kaushambi: पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज के भतीजे की झड़प, युवकों पर किया जानलेवा हमला, जानें पूरा मामला

Kaushambi Crime News: गुरूवार की देर शाम पूर्व काबीना मंत्री रहे इंद्रजीत सरोज के भतीजे भोला सरोज ने युवकों पर अपने साथियों के साथ जानलेवा हमला कर दिया।

Report :  Ansh Mishra
Published By :  Shreya
Update:2022-02-26 08:28 IST

मारपीट की सांकेतिक तस्वीर (साभार- सोशल मीडिया) 

Kaushambi Crime News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में विधानसभा मंझनपुर (Manjhanpur Vidhan Sabha Seat) का चुनाव अब संघर्ष का रूप ले रहा है, जहां गुरूवार की देर शाम पूर्व काबीना मंत्री रहे इंद्रजीत सरोज (Indrajeet Saroj) के भतीजे भोला सरोज (Bhola Saroj) ने युवकों पर अपने साथियों के साथ जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद से क्षेत्र में यह मामला सनसनी का रूप ले चुका है। 

पीड़ित युवकों का आरोप है कि मामले की शिकायत उन्होंने पश्चिम शरीरा थाना पुलिस (Paschim Sarira Thana Police) से भी किया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार की सुबह जिला मुख्यालय पहुंचे युवकों ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। 

क्या है भोला सरोप पर आरोप?

मामले की शिकायत करते हुए पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के भागवत पुर गांव निवासी संत शरण के दुबे प्रकाश दुबे ने बताया कि जब गुरुवार की शाम लगभग 9: 30 बजे वह अपने साथी नितिन सिंह पटेल, शिव गणेश तिवारी, आकाश केसरवानी के साथ अंधावा जा रहे थे, तभी जैसे वह लोधन का पुरवा गांव (Lodhan Ka Purwa Gaon) के नहरपुर पार कर रहे थे। तभी पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज के परिवार के लोगों ने जिनकी संख्या लगभग 50 के आसपास थी। उन्होंने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से लैस होकर उन पर हमला कर दिया। पीड़ितों ने बताया इस हमले की अगुवाई पूर्व मंत्री के भतीजे भोला सरोज कर रहे थे।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भोला सरोज ने गाली देते हुए कहा कि खेलो और उन्हें पटक दिया। इस दौरान उन को जान से मारने का प्रयास भी किया गया। पीड़ित ने बताया इन लोगों ने उन्हें उनके दोस्तों से मारपीट करने के साथ ही उनकी दोपहिया वाहन को भी तोड़ फोड़ दिया है। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए मामले में मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। घटना के बाद से क्षेत्र में राजनीति पूरे उफान पर है और मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News