Kaushambi: सिराथू-मंझनपुर रोड पर एक्सल टूटने से पलटा ऑटो, हादसे में होमगार्ड की मौत, आधा दर्जन घायल

Kaushambi: मंझनपुर कोतवाली के सिराथू-मंझनपुर रोड पर ऑटो पलटने से होम गार्ड की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे है। हादसा सड़क में बड़े-बड़े गड्डे होने के चलते हुआ बताया जा रहा है।

Report :  Ansh Mishra
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-02-24 17:18 IST

हादसाग्रस्त ऑटो। 

Kaushambi: मंझनपुर कोतवाली (Manjhanpur Kotwali) के सिराथू-मंझनपुर रोड (Sirathu-Manjhanpur Road) पर ऑटो पलटने से होम गार्ड की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे है। हादसा सड़क मे बड़े-बड़े गड्डे होने के चलते हुआ बताया जा रहा है। चश्मदीद के मुताबिक सड़क पर दौड़ रही आटो अचानक गड्डे मे जाने के चलते उसका एक्सल टूट गया। हादसे के बाद सड़क पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर घायलों को अस्पताल भेजा है। आटो ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है।

एक्सल टूटने से पलटा ऑटो

सैनी कोतवाली (saini kotwali) के कानूनगो का पूरा गांव का रहने वाला शिवदत्त (46) पुत्र गंगा प्रसाद जिले में होम गार्ड पद पर कार्यरत है। सुबह मुख्यालय मे ड्यूटी कर मंझनपुर से सैनी स्थित गांव जाने को निकला था। शिवदत्त का आटो मंझनपुर-सिराथू मार्ग (Sirathu-Manjhanpur Road) पर रघवापुर गाव के बुधई चौराहे पहुंचा था। अचानक सड़क के गड्डे में ऑटो का अगला पहिया चला गया, जिससे एक्सल टूट गया। एक्सल टूटते ही ऑटो फिल्मी स्टंट की तरह पलट कर सड़क पर पलट गया। ऑटो का पिछला हिस्सा आगे बैठे होम गार्ड मे ऊपर आ गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे मे आधा दर्जन से अधिक यात्री भी घायल हो गई। जिन्हें पुलिस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राइमरी उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने होम गार्ड के शव को कब्जे मे लेकर परिजनों को सूचना दी है। मौके से आटो को कब्जे मे पुलिस ने ले लिया है। हालांकि ड्राइवर फरार बताया जा रहा है।

ऑटो ड्राइवर फरार

इंस्पेक्टर मंझनपुर वीके सिंह (Inspector Manjhanpur VK Singh) ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक की पहचान होम गार्ड शिवदत्त के रूप में हुई है। परिजनों को सूचना दी गई है। तहरीर मिलने के क्रम मे कार्रवाई की जाएगी। ऑटो ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

डिप्टी सीएम केशव के घर जाने का है प्रमुख मार्ग

सिराथू-मंझनपुर मार्ग (Sirathu-Manjhanpur Road) पर ये ऑटो हादसा हुआ, ये मार्ग प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के घर जाने का प्रमुख मार्ग मुख्यालय से है। वह मौजूदा समय के सिराथू से चुनाव मैदान में है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News