Mahant Narendra Giri : महंत नरेंद्र गिरि को के उत्तराधिकारी के नाम पर विवाद, सुसाइड लेटर फर्जी होने का दावा
चारों सरकारी गनरों की लापरवाही आई सामने
चारों गनरों को सस्पेंड किए जाने की सिफारिश हो रही, चारों सरकारी गनरों की लापरवाही सामने आई है। गनर अजय सिंह के खिलाफ आनंद गिरी ने दिए हैं बयान, अजय सिंह की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।
पुलिस ने आनंद गिरि से 12 घंटे की पूछताछ
पुलिस ने आनंद गिरि से 12 घंटे पूछताछ की, पूछताछ में विवाद की वजह उगलवाने की कोशिश हुई। अलग-अलग अधिकारियों ने आनंद गिरि से पूछताछ की, पूछताछ के दौरान आनंद गिरि एक ही बात दोहराते रहे। उन्होंने कहा महंत जी खुदकुशी नहीं कर सकते। मठ के उतराधिकार के विवाद पर भी सवाल जवाब हुए। आनंद गिरी ने कहा मुझे फंसाने की साजिश रची जा रही है।
महंत नरेंद्र गिरी की समाधि यात्रा सड़क पर निकली
महंत नरेंद्र गिरी की समाधि यात्रा ढ़ोल नगाड़ों के साथ सड़क पर निकली। लोगों की उमड़ रही भीड़। महंत नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी से संगम रवाना, फूलों से सजे विशेष वाहन में निकाली गई अंतिम यात्रा। संगम में पार्थिव शरीर को स्नान कराने के बाद दोबारा मठ लाया जाएगा। संत परम्परा के मुताबिक दी जाएगी भू-समाधि।
केशव प्रसाद मौर्य ने नरेंद्र गिरी की समाधि को किया नमन
उत्तर प्रदेश के उप- मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य महंत नरेंद्र गिरी की समाधि पर पहुंचे। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा महंत नरेंद्र गिरी की खुदकुशी मामले में SIT नरेंद्र गिरी के गनरों से कर रही पूछताछ, चारों सुरक्षा में तैनात गनरों से कर रही पूछताछ।
नरेंद्र गिरी के समाधि स्थल पर पहुंचे प्रयागराज के डीएम
महंत नरेंद्र गिरी के समाधि स्थल पर प्रयागराज के डीएम संजय कुमार खत्री पहुंचे।
महंत नरेंद्र गिरी का शव पोस्टमॉर्टम से निकलने की तस्वीरें
महंत नरेंद्र गिरी का शव अस्पताल से पोस्टमॉर्टम से निकलने की तस्वीरें सामने आई हैं।
महंत नरेंद्र गिरी के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही
महंत नरेंद्र गिरी के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही जिसमें पुलिस की तैनाती मौजूद है।
आज किया जा रहा है नरेंद्र गिरी का अंतिम संस्कार
महंत नरेंद्र गिरी का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है जिसकी तैयारी चल रही है।
5 डॉक्टर्स का पैनल करेगा पोस्टमॉर्टम
Prayagraj : 5 डॉक्टर्स का पैनल करेगा पोस्टमॉर्टम, पैनल में 2 विशेषज्ञ MLN मेडिकल कॉलेज, 2 डॉक्टर जिला अस्पताल और सीएमओ के अधीन तैनात एक डॉक्टर, सभी डॉक्टर्स के नाम गुप्त रखे गए हैं, रिपोर्ट मौके पर ही सील की जाएगी, पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।