Prayagraj News: अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने 6 को रौंदा, 3 की मौके पर हुई मौत

Prayagraj News: पूरामुफ्ती इलाके में बेकाबू पिकअप वैन ने 6 व्यक्तियों को टक्कर मार दी, जिसमें 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Report :  Syed Raza
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-10-29 22:55 IST

तेज़ रफ़्तार पिकअप ने बाइक सवार बुआ-भतीजे को मारी टक्कर pic(social media)

Prayagraj: संगम नगरी प्रयागराज के पूरामुफ्ती इलाके में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक बेकाबू पिकअप वैन ने 6 व्यक्तियों को टक्कर मार दी, जिसमें 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी मृतक पूरामुफ्ती इलाके के ही बताए जा रहे हैं। घटना उस समय हुई जब सभी सड़क के किनारे टहल रहे थे, तभी कौशाम्बी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू पिकअप वैन ने टक्कर मार दी। जिसमें बेकाबू पिकअप की चपेट में 6 व्यक्ति आ गए, जिनमें 3 की मौके और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना के रहने वाले सोहन लाल पाल की आज सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही रिश्तेदारों और घर के आस-पास रहने वाले लोग उनके घर के बाहर सांत्‍वना देने पहुंचे। इसी बीच कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी वहां पहुंची और सड़के किनारे टहल रहे लोगों को रौंद दिया। हालांकि तेज रफ्तार से आ रही पिकअप की चपेट में 6 लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसे में नंदकिशोर, भगवान दीन कुशवाहा और प्रदीप उर्फ बाबा की मौत हो गई। जबकि हादसे में 3 लोग हरिमोहन, सुजीत कुमार समेत एक अन्य व्यक्ति जो पूरामुफ्ती इलाके का ही रहने वाला बताया जा रहा है वे घायल हो गया।

ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर पिकअप जब्त

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और गाड़ी को लेकर के पूरामुफ्ती थाने में जब्त कर लिया। वहीं, पिकअप का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। लेकिन देर शाम ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पिकअप गाड़ी के रजिस्टर्ड नंबर के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News