Sant Kabir Nagar News: बालू के अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन ने खनन माफियाओं को भेजा आरसी, लेखपाल संस्पेड

Santkabir Nagar News: यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में अवैध बालू खनन को लेकर है।

Report :  Amit Pandey
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-07-10 11:09 IST

संंतकबीर नगर में अवैध बालू का खनन होता हुआ- फोटो  सोशल मीडिया 

Santkabir Nagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में संतकबीरनगर (Sant Kabir Nagar) जिले के ग्राम बरही थाना महोली में बालू के अवैध खनन के मामले को लेकर शैलेंद्र सिंह पुत्र वंश बहादुर सिंह पर आठ करोड़ चार लाख 99 हजार रुपए और ग्राम सभा तहसील धनघटा गांव के बैजनाथ पांडे पुत्र फूलमणि पांडे पर तीन करोड़ 72 लाख 30 हजार का जुर्माना लगाया गया था। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव पुत्र राम दौड़ यादव ग्राम तामा पर भी एक करोड़ 34 लाख 87 हजार का जुर्माना लगाया गया था।

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर (Sant Kabir Nagar) जिले में अवैध बालू खनन को लेकर है। जहां ग्राम बरही थाना महोली में बालू के अवैध खनन के मामले को लेकर शैलेंद्र सिंह पुत्र वंश बहादुर सिंह पर आठ करोड़ चार लाख 99 हजार रुपए और ग्राम सभा तहसील धनघटा गांव के बैजनाथ पांडे पुत्र फूलमणि पांडे पर तीन करोड़ 72 लाख 30 हजार का जुर्माना लगाया गया था। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव पुत्र राम दौड़ यादव ग्राम तामा पर भी एक करोड़ 34 लाख 87 हजार का जुर्माना लगाया गया था। लेकिन अवैध खनन मफियाओं ने इनती राशि में से मात्र 17 लाख 43 हजार जमा किया। पूरा जुर्माना न जमा करने से इसको आरसी जारी किया गया है।

बड़े पमाने परहोता हुआ अवैध खनन -फोटो सोशल मीडिया


अवैध खनन मामले में लेखपाल इम्तियाज अहमद संस्पेड

इस मामले को लेकर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बालू खनन मामले में गलत रिपोर्ट देने के कारण लेखपाल इम्तियाज अहमद को संस्पेड कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ हमने एसडीएम धनघटा खनन निरीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण न मिलने पर लोगों के भी खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा सकती है।

संतबीरनगर में बड़े पमाने पर होता है अवैध खनन

जानकारी के मुताबित संतकबीर नगर जिले में बालू खनन बड़े पैमाने पर किया जाता है जिसके चलते बालू माफिया अवैध भंडारण भी करते हैं अवैध भंडारण को लेकर ही एडीएम की बड़ी कार्यवाही के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Tags:    

Similar News