Varanasi News: स्वतंत्रता दिवस के पहले आजादी के रंग में रंगा बनारस, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Varanasi News: आजादी के 75 वें वर्षगांठ के लिए पूरे देश में विशेष तैयारी की गई है।
Varanasi News: आजादी के 75 वें वर्षगांठ के लिए पूरे देश में विशेष तैयारी की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी अमृत महोत्सव की धूम देखने को मिल रही है। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर आजादी के तराने गूंज रहे हैं। पूरे एयरपोर्ट को तिरंगे से सजाया गए है। देशभक्ति के गानों से लबरेज शहनाई की धून अमृत महोत्सव के उत्साह को और दोगुना कर रहा है।
इसके अलावा एयरपोर्ट परिसर में तिरंगे की विशेष डिजाइन से बना सेल्फी पॉइंट बनाया गया है। एयरपोर्ट की निदेशक आर्यमा सन्याल के मुताबिक देश की आजादी के समय बिस्मिल्लाह खान ने लाल किले पर शहनाई बजाई थी। उन्हीं की याद में एयरपोर्ट परिसर में शहनाई की महफ़िल लगी है। इस बार मौका भी खास है इसलिए बनारस से एक सन्देश देने की कोशिश की गई है। एयरपोर्ट पर खास सजावट को देख यात्री भी गदगद दिखे। यात्रियों के अनुसार एयरपोर्ट का नजारा देख गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।
आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के पहले वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी गई है। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। एयरपोर्ट के बाहर और भीतर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किये गए हैं। आने जाने वालों पर खास निगहबान रखी जा रही है। एयरपोर्ट के अलावा कैंट रेलवे स्टेशन पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। डॉग सक्यावाद के साथ बम निरोधक दस्ते ने कड़ी चेकिंग की।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।