Varanasi News: सपा प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही भिड़ गए कार्यकर्ता, एक दूसरे पर जमकर बरसाए लात-घूंसे

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्र संघ के कार्यक्रम के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने मर्यादा की सभी सीमाएँ लांघ दी। कार्यकर्ताओं के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई।

Report :  Ashutosh Singh
Published By :  Ashiki
Update:2021-08-10 20:11 IST

सपा प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही भिड़ गए कार्यकर्ता

Varanasi News: वाराणसी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के सामने ही कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। मंगलावर को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth) में छात्र संघ के कार्यक्रम के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने मर्यादा की सभी सीमाएँ लांघ दी।

इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। हालांकि सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम (Naresh Uttam) ने कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। वहीं घटना की वजह से कार्यक्रम स्थल पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही।

इसलिए हुई मारपीट 

आपको बता दें कि आज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्यन पीठ सभागार में कार्यक्रम का आयोजन था। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि उनके आगमन में सपा कार्यकर्ता इस कदर उत्साहित हुए की सपा प्रदेश अध्य्क्ष को सड़क पर ही घेर लिया।

इसके बाद सभागार में मंच पर चढ़ने को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में ही भिड़ गए। देखते ही देखते ये छात्र मारपीट भी करने लगे। वहीं मंच पर बैठे सपा प्रदेश छात्रों को समझाने को कोशिश करते रहें। छात्रों से शांति की अपील करते रहें, लेकिन उनके ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

 काफी देर तक मची रही अफरातफरी

उधर मामला बढ़ता देख स्थानीय नेता आगे आये और छात्रों को शांत कराया, लेकिन हंगामे की वजह से सभागार में काफी देर तक अफरातफरी मची रही। वहीं मामला शांत होने के बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नरेश उत्तम ने बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार की मौजूदा नीतियों से युवा खफा है। प्रदेश का युवाओं की उम्मीदें अखिलेश यादव से जुड़ी हैं। बता दें कि काशी विद्यापीठ के छात्र संघ चुनाव में समाजवादी पार्टी के समर्थित उम्मीदवार ने जीत हासिल किया था। 

Tags:    

Similar News