किसानों पर कहर बनकर टूटी आग, गन्ना जलकर हुआ खाक

यूपी के शाहजहांपुर में आग किसानों के ऊपर मुसीबत बन कर टूट पड़ी। यहां बिजली के तारों से निकली चिंगारी से लगी आग ने गन्ने की फसल को अपनी चपेट में ले लिया।आग लगने से यहां 200 बीघा से ज्यादा गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई। आग इतनी भीषण थी कि खेतों में काम कर रहे किसानों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी।

Update: 2018-02-09 15:19 GMT
किसानों पर कहर बनकर टूटी आग, गन्ना जलकर हुआ खाक

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में आग किसानों के ऊपर मुसीबत बन कर टूट पड़ी। यहां बिजली के तारों से निकली चिंगारी से लगी आग ने गन्ने की फसल को अपनी चपेट में ले लिया।आग लगने से यहां 200 बीघा से ज्यादा गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई। आग इतनी भीषण थी कि खेतों में काम कर रहे किसानों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी।

मामला थाना बंडा के नटीयूरा इलाके की है जहां गन्ना के खेतों में अचानक आग लग गई।और देखते ही देखते आग ने 200 बीघा से ज्यादा गन्ने की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। गन्ने की फसल में आग लगने से लगभग एक दर्जन किसानों का गन्ना जलकर खाक हो गया।आग इतनी भीषण थी कि खेतों में काम कर रहे किसानों में भगदड़ मच गई।जिसके बाद सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग को बुझाया।लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।फिलहाल गन्ना किसान के लिए एक मुसीबत बन कर टूटी है और किसान यूनियन गन्ना किसानों के लिए मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहा है।

ग्रामिणों के मुताबिक बिजली के तार से निकली चिंगारी ने करीब दो सौ बीघा गन्ना जलकर खाक हो गया।एक खेत से आग शुरू हुई और पास मे लगे गन्ने के कई खेतो को अपनी चपेट मे लिया है।ग्रामिणों ने मांग की है कि जितना उनका गन्ना जला है उसका मुआवजा दिया जाए।

Similar News