Raebareli School Closed: रायबरेली में सर्दी का सितम, 9वीं से 12वीं तक के स्कूल इस दिन तक रहेंगे बंद

Raebareli School Closed: जिले में 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं। ये आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए जारी किए गए हैं।

Written By :  Anant kumar shukla
Update:2023-01-05 23:05 IST

Winter in Rae Bareli schools from 9th to 12th closed till January 7 (Social Media)

Raebareli School Closed: रायबरेली में कड़ाके की ठंड हो रही है। बढ़ती ठंड के मद्देनजर यूपी के रायबरेली जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिले में 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं। गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश के बाद 7 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। ये आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए जारी किए गए हैं।

ठंडी बर्फीली हवाओं के कारण दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी के सभी में गलन बढ़ गई है। लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गये हैं। ऐसे बच्चों के स्वास्थ्य बिगड़ने की गुंजाईश अधिक रहती है। जिसके मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।

लखनऊ में भी स्कूल 7 जनवरी तक बंद

राजधानी लखनऊ भी कड़ाके की ठंड से अछूता नहीं है। सर्दी के बढ़ते असर को देखते हुए यूपी सरकार के शिक्षा विभाग ने 12वीं तक के सभी स्कूलों को 4 से 7 जनवरी तक बंद रखने का ऐलान किया है। इससे पहले, शीतलहर के कारण कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को पहले ही बंद कर दिया गया है। यूपी के अलग-अलग जिलों में स्कूल बंद होने को लेकर कोई एक राय नहीं है। कुछ जिलों में जहां 4 जनवरी तक तो कहीं अलग-अलग तारीख तक स्कूल बंद रखने का ऐलान किया गया है। वहीं, कुछ स्कूलों के समय में बदलाव किए गए हैं।

परिषदीय स्कूल में 15 जनवरी तक छुट्टी

बता दें, यूपी के सभी परिषदीय स्कूलों में 31 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश की घोषणा की जा चुकी है। प्रदेश के सभी प्राथमिक (Primary School) और उच्च प्राथमिक विद्यालयों (Upper Primary Schools) में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। यूपी के परिषदीय स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2023 तक छुट्टियां रहेगी। चूंकि, 15 जनवरी को रविवार है। इसलिए विद्यालय में पठन-पाठन कार्य 16 जनवरी से फिर शुरू होगा।

Tags:    

Similar News