Raebareli News: योगी सरकार में पात्र लाभार्थियों को मिल रहा है योजनाओं का लाभ- अदिति सिंह

Raebareli News: विधायक अदिति सिंह ने दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण कर हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।

Update: 2023-03-31 20:41 GMT
Raebareli bjp MLA Aditi Singh

Raebareli News: रायबरेली के राजकीय इण्टर कॉलेज के ग्राउंड परिसर में आयोजित जनपद के दिव्यांगजन लोगों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ रायबरेली सदर की विधायक अदिति सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि दिव्यांगजनों को पहले मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल के लिए कुछ धनराशि विधायक अथवा सांसद निधि के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती थी जिसको उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल योजनान्तर्गत पूर्णतः निःशुल्क कर दिया गया है, जिससे अब दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल पूर्णतः निःशुल्क प्राप्त होती है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। विधायक सदर ने इस अवसर पर 60 दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण कर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साथ ही 65 दिव्यांगजनों को ट्राइसाईकिल, 30 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, 10 दिव्यांगजनों को कान की मशीन एवं 49 दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को स्मार्ट केन वितरित कर लाभान्वित किया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, एसडीएम सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन, नायब तहसीलदार ऋषि मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्ना लाल, जिला दिव्यांजन सशक्तीकरण अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा, प्रभात नरायण, डीडीआरसी रायबरेली सहित दिव्यांजन विभाग के कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में दिव्यांजन उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News