Raebareli News: करेंट की चपेट में आकर पिता पुत्र दर्दनाक मौत

Raebareli News: पिता पुत्र की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा बहुत बुरा हाल हो गया है सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

Update:2022-10-08 18:07 IST

Raebareli news

Raebareli News: सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में उस समय हड़कंप मच गया जब डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में करेट की चपेट में आकर पिता पुत्र की हालत गंभीर हो गई परिजनों ने आनन-फानन उसे डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। पिता पुत्र की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा बहुत बुरा हाल हो गया है सूचना पर  पहुंची डलमऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

 डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव निवासी रामखेलावन पुत्र अयोध्या प्रसाद  20 वर्ष  घर के पास  बिजली का खंभा कई महीनों पहले टूट कर गिर गया था। जिसकी वजह से गांव के लोग बल्ली के सहारे बिजली का केबल घर में लगाए हुए थे। बारिश के दौरान बल्ली टूट कर गिर गई थी। जिसकी वजह से तार लटक रहे थे। उसी बल्ली को रामखेलावन सही कर रहे थे तभी वह करंट की चपेट में आ गए। रामखेलावन को बचाने उनके पिता अयोध्या प्रसाद पुत्र रामकिशुन 50 वर्ष पहुंचे तो वह भी करंट की चपेट में आ गए, और गंभीर रूप से झुलस गए। देखते ही देखते ही गांव के लोग भी एकत्रित हो गए, और आनन-फानन में दोनों झुलसे हुए लोगों को करेंट की चपेट से डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये  जहां पर तैनात चिकित्सक संजीव राय ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना डलमऊ पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे डलमऊ कोतवाल पंकज तिवारी एवं चौकी इंचार्ज सुनील कुमार वर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। पिता पुत्र की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

मृतक के परिजन के अनुसार पिछले कई महीने से खंभा टूट जाने की वजह से बांस वलियों के सहारे विद्युत केबल लगाया गया था खंबा लगवाने की कई बार विद्युत विभाग से मांग की गई यदि समय रहते विद्युत विभाग खंभा लगा कर विद्युत कनेक्शन के तार खींच देता तो यह घटना ना होती। वहीं इस घटना से गांव वालों में बिजली विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश बना हुआ है।

Tags:    

Similar News