Raebareli: वॉकिंग करने निकले मेडिकल का छात्र का अपहरण, मांगी दो लाख रुपये की फिरौती
Raebareli News: रायबरेली बछरावां में वॉकिंग करने निकले मेडिकल का छात्र रहस्यमय परिस्थितियों में गायब होने से हड़कंप मच गया।;
Raebareli: रायबरेली बछरावां में वॉकिंग करने निकले मेडिकल का छात्र रहस्यमय परिस्थितियों में गायब होने से हड़कंप मच गया। मामला शनिवार की देर रात छात्र के ही मोबाइल से पिता के मोबाइल पर फोन करके दो लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। पुलिस को सूचना देने पर बेटे को जान से मार देने की चेतावनी भी दी गई ।
कस्बे के कूटी मोहल्ला निवासी रामफेर लखनऊ जिले के अलीगंज इलाके में जल निगम विभाग (water corporation department) में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं। उनका बड़ा बेटा विवेक कुमार (20) लखनऊ जिले के बिंदौवा मोहनलालगंज स्थित तिरुपति कॉलेज में डी-फार्मा प्रथम वर्ष का छात्र है। शनिवार की शाम विवेक अपने छोटे भाई वरुण, चचेरे भाई अरविंद, कस्बे के थाने के पीछे निवासी दोस्त चित्रांश अवस्थी के साथ बांदा-बहराइच राजमार्ग स्थित ओवरब्रिज के ऊपर इवनिंग वाक करने गया था । भाई वरुण के मुताबिक इवनिंग वॉक करने के दौरान विवेक ने हम लोगों से कहा कि आप लोग चलिए। हम थोड़ी देर में आ रहे हैं। इसके बाद सभी लोग वापस घर आ गए। रात आठ बजे तक विवेक के वापस घर न आने पर परिजनों ने फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताता रहा।
बेटे के बदले मांगे दो लाख रुपये फिरौती मांगी: पिता
पिता रामफेर ने बताया कि करीब सवा ग्यारह बजे मेरे मोबाइल पर विवेक का फोन आया और कहा पापा मुझे बचा लो और फोन कट गया पांच मिनट बाद फिर विवेक के मोबाइल से ही किसी ने मेरे मोबाइल पर फोन किया और कहा कि अगर विवेक को बचाना हो तो दो लाख रुपये तैयार रखना । इतना कहने के बाद उसने फोन काट दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
बेटे व आरोपियों का जल्द लग जाएगा पता: ASP
थाना अध्यक्ष जगदीश यादव (police station president jagdish yadav) ने कहा कि यहां पर कोई चंबल का क्षेत्र नहीं है जो यहां से अपहरण हो जाए फिर भी देखते है। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव (Additional Superintendent of Police Vishwajit Srivastava) ने बताया कि हां सूचना मिली है सर्विलांस प्रभारी और कई टीमें लगा दी गई है जल्द ही बेटे व आरोपियों का पता चल जाएगा।