Raebareli News: पुलिस की सूझबूझ से लापता हुई दो नाबालिग छात्राएं बरामद, किशोर मित्र के साथ स्कूल गेट से हुई थीं फरार
Raebareli News: दोनो छात्राएं राजकीय बालिका इंटर कालेज में पढ़ती हैं। बृहस्पतिवार को शहर के अलग- अलग इलाकों में रहने वाली हाईस्कूल की दोनों नाबालिग छात्राएं स्कूल गई थीं।;
Raebareli News: रायबरेली लखीमपुर घटना को लेकर रायबरेली पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए कल दो स्कूली छात्रों को बरामद कर लिया है। स्कूल जाने के बाद से घर न लौटने पर परिजनों ने सूचना पुलिस को दी तो पुलिस के हाथ पैर फूल गए और आनन-फानन रायबरेली में बने होटल और पार्कों की चेकिंग शुरू कर दी । पुलिस ने कल लापता हुई दो स्कूली छात्राओं को बरामद कर लिया ।
दोनो छात्राएं शहर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में पढ़ती हैं। बृहस्पतिवार को शहर के अलग- अलग इलाकों में रहने वाली हाईस्कूल की दोनों नाबालिग छात्राएं स्कूल गई थीं। शाम तक छात्राएं घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। बाद में परिजनों ने 112 पर कॉल किया तो एसपी आलोक प्रियदर्शी समेत पूरे अमले ने दोनों छात्राओं के घर पहुंच कर जानकारी ली।
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनो छात्राएं अपने किशोर मित्र के साथ स्कूल गेट से फरार हुई थीं। पुलिस की अलग अलग टीमों ने जानकारी जुटाई कि शहर के एक सभासद का भाई दोनों को बहकाकर ले गया है। इसी बीच पुलिस को जानकारी लगी कि किशोर इन लोगों को लूलू मॉल के बाद घंटाघर घुमाने ले गया है। रायबरेली पुलिस लखनऊ पुलिस की मदद से घण्टाघर इलाके में उसकी तलाश करती रही लेकिन सुराग नहीं मिला। रायबरेली पुलिस ने शहर भर के होटलों को एलर्ट भेजने के बाद सभी रुट की ट्रेनों पर भी सर्विलांस का जाल बिछाया था। इसी का नतीजा रहा कि लगभग पौने तीन बजे तड़के दोनो छात्राएं और किशोर मुरादाबाद में पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
रायबरेली की कई टीमें लगाई
एसपी आलोक प्रियदर्शी की बात की जाए तो उन्होंने रायबरेली की कई टीमें और सुराग रस्सी के लिए लगा रखी थी जिसकी उनको यह बड़ी सफलता मिली है । बात की जाए अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव की तो उन्होंने लखनऊ के कई ऐसे थानेदारों को लगा रखा था जिससे पता चल सके जब सर्विलांस के माध्यम से दोनों किशोरियों को ट्रेन से जा रहे लोकेशन प्राप्त हुई तो पुलिस ने राहत की सांस ली और उनको मुरादाबाद में धर दबोचा । रायबरेली पुलिस तीनों को लेकर रायबरेली पहुंच रही है। वही इस बात की सूचना जब घर वालों को मिली तो घर वालों खुशी का ठिकाना ना रहा और रायबरेली पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दे रही है।