Raebareli News: महाकुंभ मेले में स्नान के लिए जा रहें एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत
Raebareli News: मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रही कार की ट्रैक्टर से हुई जोरदार, टक्टर से हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की हुई दर्दनाक मौत वहीं पांच लोग गंभीर रूप से हुए घायल;
Raebareli News- Bhadokhar police station area Four people of same family In died Road Accident ( Pic- Social- Media)
Raebareli News: रायबरेली में हुआ भीषण सड़क हादसा परिवार के साथ कार से मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रही कार की ट्रैक्टर से हुई जोरदार, टक्टर से हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की हुई दर्दनाक मौत वहीं पांच लोग गंभीर रूप से हुए घायल, मामला भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरियापुर चौराहे के पास का है जहां लखनऊ तेलीबाग के रहने वाले अपने परिवार व मोहल्ले के आठ लोगों के साथ मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में स्नान करने के लिए कार से प्रयागराज जा रहे थे तभी भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरियापुर चौराहा के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर से जोरदार भिड़ंत हो गई हादसा इतना दर्दनाक था कि कार चालक आशीष द्विवेदी, दीपेंद्र, प्रभा द्विवेदी, रजनी की दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं कार सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे से पूरे जिले में हड़कंप मच गया और जिले के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया और जल्द से जल्द इलाज करने के निर्देश दिए सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू की
डॉ अतुल पांडेय ई मो ओ जिला अस्पताल रायबरेली ने बताया की तेली बाग के रहने वाले हैं रायबरेली में कहीं पर एक्सीडेंट हुआ है जिसमें तीन लोगों को मृत लाया गया है बाकी दो लोगों की हालत गंभीर है एक शुभम जो लड़का है उसके नाक में चोट है टोटल 6 लोग जिला अस्पताल लाए गए है।वहीं मौके पर पहुंचे सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया कि रोड एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हुई है बाकी जो घायल है उनको जिला अस्पताल पहुंचा कर इलाज कराया जा रहा है।