Raebareli : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गैर जनपदीय 4 अपराधी गिरफ्तार, लूट की रची थी साजिश

Raebareli: पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने गैर जनपद 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ये सभी अपराधी लूट की साजिश रच रहे थे।;

Report :  Narendra Singh
Update:2022-09-20 15:22 IST

Raebareli: रायबरेली पुलिस (Raebareli Police) को बड़ी कामयाबी मिली। लगातार पुलिस के लिए चुनौती बने अपराधियों पर पुलिस ने लगातार नकेल कसना शुरू कर दिया है। गैर जनपद से आए शातिर अपराधियों ने उन्नाव कानपुर, बदायूं. शामली, दिल्ली जैसी कई जगहों पर चोरी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र (Bachhrawan police station area) में कई बार घटना को अंजाम दे चुके हैं।

हर बार की तरह अपराधियों ने फिर से रायबरेली में लूट की साजिश रची और घटना को अंजाम देने के लिए बछरांवा थाना क्षेत्र (Bachhrawan police station area) पहुंच गए, लेकिन इस बार पुलिस अपराधियों के इंतजार में पहले से ही बैठी थी जैसे ही अपराधियों ने रायबरेली जिले में आकर हरकत शुरु की वैसे ही पुलिस ने सर्विलांस के जरिए ट्रेस कर लिया।

गैर जनपद अपराधी किए गिरफ्तार

ट्रेस कर पाते ही गैर जनपद से आए चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए अपराधियों से गहनता से जब पूछताछ हुई तो अभियुक्त अशोक द्वारा बताया गया कि उसकी ससुराल उत्तराखंड में है और उन लोगों ने बताया चारों लोग संगठित गिरोह चलाते हैं, जिसमें दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से होकर लूट और छिनैती जैसी घटना को अंजाम देते है और दो लोग बस के माध्यम से सामान लेकर मौके से फरार हो जाते हैं। घटना में चोरी की मोटरसाइकिल का प्रयोग करते हैं और साथ ही हथियार भी रखते हैं। विरोध होने पर फायर कर भाग जाते हैं।

अपराधियों के पास से दो अवैध असलहे बरामद

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी (Superintendent of Police Alok Priyadarshi) ने बताया किपकड़े हुए अपराधियों के पास से दो अवैध असलहे और जिंदा कारतूस लूटी हुई सोने की चेन और नकदी पुलिस ने बरामद कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया। पकड़े गए चारों अभियुक्त मॉर्निंग वॉक के दौरान निकली महिलाएं व बाजारों में लड़कियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देते थे। इन सभी अपराधियों का रायबरेली जनपद से लेकर उन्नाव दिल्ली जैसे कई क्षेत्रों में उनका आपराधिक इतिहास रहा है पकड़े गए चारों अभियुक्त गैर जनपद के रहने वाले हैं।

Tags:    

Similar News