Raebareli News: डीएम ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा

Raebareli News: जिलाधिकारी ने रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान वहां पर पीने के लिए पानी की व्यवस्था, बाथरूम आदि की जानकारी भी ली तथा रैन बसेरों में रहने वाले लोगों से भी बात चीत की और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।;

Report :  Narendra Singh
Update:2024-12-19 07:43 IST

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर  (photo: social media ) 

Raebareli News: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पढ़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए रात्रि निरीक्षण करने निकल पड़ी। शहर में बनाए गए रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण। जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में रुकने वाले लोगों से की बात चीत और संबंधित अधिकारियों को ठंड से भी देख भाल करने के निर्देश दिए।

मंगलवार को रात्रि के समय अचानक जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, जॉइन मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा, एडीएम एफआर, वह नगर पालिका के ईओ स्वर्ण सिंह ने शीतलहर के दृष्टिगत जनपद में अस्थाई एवं स्थाई रैन बसेरों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जहां पर उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया।

रैन बसेरों में व्यवस्था

जिलाधिकारी ने सुपर मार्केट एवं जिला अस्पताल में बने रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान वहां पर पीने के लिए पानी की व्यवस्था, बाथरूम आदि की जानकारी भी ली तथा रैन बसेरों में रहने वाले लोगों से भी बात चीत की और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने रैन बसेरों के संचालको को शीतलहर के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में बेड एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिएl जिलाधिकारी ने कहा कि रैन बसेरे में अतिरिक्त कंबल तथा अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। साथ ही समस्त रैन बसेरों में समुचित साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि मैं और ज्वाइन मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा एडीएम वित्त एवं राजस्व अमृता सिंह, ईओ स्वर्ण सिंह के साथ आज निरीक्षण किया गया है। अलाव के जितने भी पॉइंट है, उनका भी निरीक्षण किया गया है और जो रैन बसेरा है उनका भी निरीक्षण किया गया है। जनपद में सभी को निर्देश किया गया कि कोई भी व्यक्ति बाहर ठंड में ना सोए। रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया जिसमें अच्छी व्यवस्था पाई गई है। जो यहाँ रुके हुए लोग थे उनसे भी बातचीत की गई है। निरीक्षण के दौरान एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अमृता सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा, तहसीलदार सदर प्रज्ञा द्विवेदी, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह भी साथ रहें।




Tags:    

Similar News