Raebareli News: पुलिस के सामने हुई मारपीट, इंटरनेट पर वीडियो वायरल

Raebareli News: शहर कोतवाल राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वीडियो में दिख रहे मारपीट करने वाले लोगों की पहचान कराई जा रही है, जांच में जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Report :  Narendra Singh
Update: 2024-03-26 06:31 GMT

मारपीट का वीडियो वायरल (सोशल मीडिया)

Raebareli News: रायबरेली जनपद में डिग्री कॉलेज चौराहे पर स्थित पुलिस बूथ के सामने दो लोगों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मियों के सामने ही दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और वह उसे रोकने में नाकाम रहे। जहां एक तरफ होली त्योहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। 

शहर कोतवाल राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वीडियो में दिख रहे मारपीट करने वाले लोगों की पहचान कराई जा रही है, जांच में जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे पर हाल ही में एक पुलिस बूथ बनाई गई है, जिससे शहर की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस की मौजूदगी में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो रही है, पुलिस बीच बचाव करने के बजाय तमाशा देख रही है। बूथ के सामने पुलिस की मौजूदगी में वायरल वीडियो सुरक्षा व्यवस्था पर एक सवाल खडा करता है।

वहीं, कोतवाली क्षेत्र के राजघाट चौकी के पास कूड़ेदान में एक बछड़ा फेंक दिया, जो जल रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया भी सोशल मीडिया पर वायरल रहा है, मौके पर मौजूद पुलिस तमाशा देख रही है। पुलिस की निष्क्रियता देख लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।   

Tags:    

Similar News