Raebareli News: SP ऑफिस के बाहर युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास, सिपाही पति पर लगाए गंभीर आरोप
Raebareli News: जिले में सिपाही की पत्नी जहरीला पदार्थ लेकर सोमवार को एसपी आफिस पहुच गयी। जिसके बाद एसपी आफिस में हड़कंप मच गया।
Raebareli News: जिले में सिपाही की पत्नी जहरीला पदार्थ लेकर सोमवार को एसपी आफिस पहुच गयी। जिसके बाद एसपी आफिस में हड़कंप मच गया। युवती के आत्महत्या के प्रयास करने का मामला जब एसपी आलोक प्रियदर्शी के संज्ञान में आया। तब शहर कोतवाली से आई महिला दरोगा ने युवती को हिरासत में ले लिया। युवती के पास से चूहा मार दवा बरामद हुई है। युवती ने डीसीआरबी में तैनात सिपाही पति पर गंभीर आरोप लगाये हैं। सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया कि उसको सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
कुछ दिन पहले पुलिस ऑफिस में आकर मचाया था तांडव
पुलिस आफिस के डीसीआरबी में तैनात सिपाही राकेश कुमार ने जब उसे अपनी पत्नी मानने से इंकार किया तो युवती हाथ में डण्डा लेकर उसके दफ्तर में पहुँच गई और धमकियाँ देने लगी। इतने से भी उसका दिल नहीं भरा तो उसने पार्किंग में खड़ी सिपाही की बाइक को ईंट से कूच दिया। युवती ने अपने दावे को पुख्ता करने के लिए आर्य समाज मन्दिर में सिपाही के साथ हुए विवाह की तस्वीरें साझा की हैं। युवती के मुताबिक मामला डेढ़ साल पुराना है। जब यहाँ डीसीआरबी में तैनात सिपाही राकेश की पोस्टिंग हरदोई में थी। उसी दौरान अर्चना नाम की युवती खुद के साथ हुए बलात्कार की पैरवी करने पुलिस आफिस पहुंची थी।
अर्चना के मुताबिक शाहजहाँपुर में पढाई के दौरान उसके साथ बलात्कार हुआ था जिसे लेकर वह हरदोई पुलिस आफिस गई थी। वहाँ राकेश ने उसके साथ हमदर्दी जताते हुए वायदा किया था कि उसका केस वह शाहजहाँपुर से हरदोई ट्रांसफर करा देगा। अर्चना का आरोप है कि इसी हमदर्दी की आंड में राकेश उससे प्यार करने की बात कह कर शारीरिक संबंध बनाने लगा। बाद में राकेश मुकरने लगा तो इसने मुकदमा कराये जाने की धमकी दी जिसके बाद ही उसने आर्य समाज मन्दिर में विवाह कर लिया। उसी के कुछ दिन बाद राकेश का ट्रांसफर हुआ तो वह रायबरेली आ गया और उसने संबंध खत्म कर लिए। अर्चना का आरोप है कि अब राकेश उससे बीस लाख रुपये और गाड़ी की मांग कर रहा है।
उधर राकेश का कहना है कि हरदोई में ऐसी युवतियों का गैंग हैं। जो सरकारी नौकरी वाले लड़को को पहले फंसाती हैं फिर उन्हें बलात्कार के केस में फँसाने का डर दिखा कर वसूली करती हैं। उसने कहा कि मेरे मदद करने के बावजूद इसने मुझे बलात्कार के केस में फँसाने की धमकी दी जिससे डरकर उसने आर्य समाज मन्दिर में विवाह कर लिया था। उधर अर्चना सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वह सिपाही राकेश की पत्नी है और उसकी सर्विस बुक में नॉमिनी दर्ज कराने के लिए परेशान है।