Raebareli News: राहुल के "गांधी" के खिलाफ नफरती पोस्टर, रायबरेली में सर्दी में सियासी पारा 'गर्म'
Raebareli News: पोस्टर लगाने वाले राहुल सिंह ने बताया कि जब यह पोस्टर लगाए गए। इसके बाद कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं ने इन सभी पोस्टर्स को फाड़ दिया और अन्य जगहों पर जहां यह पोस्टर लगाए जा रहे थे वहां पोस्टर लगाने वाले कर्मियों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मारपीट की।
Raebareli News: रायबरेली में सांसद राहुल गांधी के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं । पोस्टर लगने रायबरेली का सियासी पारा गरम हो गया है। ये पोस्टर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री राहुल सिंह द्वारा लगाए गए है। इन पोस्टर्स में राहुल गांधी से कई ज्वलंत मुद्दों के साथ कड़े सवाल पूछे हैं। इन पोस्टर्स में "रायबरेली आज शर्मिंदा है" के स्लोगन के साथ यह लिखा गया है कि क्या राहुल गांधी के संविधान में यही प्रावधान है बुजुर्ग की पिटाई और नफरत की आंधी राहुल गांधी।
इन पोस्टर्स में राहुल गांधी से कई सुलगते हुए सवाल पूछे गए हैं, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं:
- हिंदू दरजी कन्हैयालाल से नफरत और मुस्लिम दर्जी से प्यार क्यों?
- हिंदुओं को जाति में बांटने की साजिश क्यों?
- जार्ज सोरोस से राहुल गांधी का क्या नाता है?
- भारत विरोधियों से हमदर्दी क्यों?
- संभल के दंगाइयों से प्यार लेकिन बहराइच पीड़ित रामगोपाल मिश्रा से दुश्मनी क्यों?
- आतंकवादी अफजल गुरु से प्यार लेकिन राष्ट्रभक्त वीर सावरकर से नफरत क्यों?
एक अन्य पोस्टर द्वारा यह संदेश दिया गया है कि "ना हम वक्फ रहने देंगे, ना मंदिर छोड़ेंगे। जहां-जहां खुदा है, वहां वहां खोदेंगे। शव निकलेगा दे देंगे, शिव निकलेंगे तो ले लेंगे।"
पोस्टर लगाने वाले राहुल सिंह ने बताया कि जब यह पोस्टर लगाए गए। इसके बाद कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं ने इन सभी पोस्टर्स को फाड़ दिया और अन्य जगहों पर जहां यह पोस्टर लगाए जा रहे थे वहां पोस्टर लगाने वाले कर्मियों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। पोस्टर लगाने का मकसद सिर्फ इतना था कि राहुल गांधी से सवाल पूछना था तो राहुल गांधी को इन पोस्टर्स के माध्यम से जो सवाल पूछे गए थे उन्हें इन सवालों का जवाब देना चाहिए था ना कि अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा इन पोस्टर्स को नुकसान पहुंचाना चाहिए था। इसका मतलब साफ है कि राहुल गांधी संविधान को नहीं मानते हैं।
पोस्टर लगने के बाद दिसंबर की सर्दी में सियासी पारा गरम हो गया है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उबाल है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह अपने नेता से खिलाफ नफरत की पोस्टर्स को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। राहुल गांधी हमेशा मोहब्बत की बात करते हैं उन्होंने कभी भी नफरत की राजनीति नहीं की है और अगर राहुल गांधी जी को कोई गलत रहेगा।उन पर झूठे आरोप लगाएगा तो कांग्रेसी कार्यकर्ता है उसका मुंह तोड़ जवाब देंगे।