Raebareli News: मजदूरी का पैसा मांगना हुआ गुनाह, दबंग आरा मशीन संचालक ने मार दी गोली

Raebareli News: 18 वर्षीय इकबाल दानिश और लीडो की आरा मशीन पर काम करता था, जो आरा मशीन चलाते थे और लकड़ी के पैरों में छेद करते थे। इस काम की उसकी मजदूरी बाकी थी, इसलिए वह दोपहर में पैसे मांगने आरा मशीन पर गया था। यहां दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद हो गया।

Report :  Narendra Singh
Update:2024-12-27 21:51 IST

मजदूरी का पैसा मांगना हुआ गुनाह, दबंग आरा मशीन संचालक ने मार दी गोली (newstrack)

Raebareli News: रायबरेली में लकड़ी कारीगर के मज़दूरी का पैसा मांगने पर आरा मशीन संचालक ने गोली मार दी है। गोली पैर में लगी है। गोली लगने से घायल हुए लकड़ी कारीगर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मस्तान नगर का है।

बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय इक़बाल यहां के आरा मशीन संचालक दानिश और लीडो की आरा मशीन पर लकड़ी के पावों में छेद करने का काम करता था। इसी काम की उसकी मज़दूरी बाकी थी जिसे मांगने दोपहर में वह आरा मशीन पर गया था। यहां पैसे को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। सीओ सदर अमित सिंह के मुताबिक शाम को दानिश लीडो व अन्य ने इक़बाल को मस्तान नगर में रोका और उसके पैर में गोली मार दी। उन्होंने कहा कि पीड़ित फिलहाल खतरे से बाहर है जिसका इलाज किया जा रहा है। सीओ ने कहा कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। वहीं इएमओ डॉक्टर अनुराग शुक्ला ने बताया कि हमारे सामने एक 18 वर्षीय इकबाल नाम के युवक को परिजनों द्वारा लाया गया है जिसका इलाज किया जा रहा है।

अमित सिंह सीओ सदर ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के बहराना के पास एक व्यक्ति को किसी ने गोली मार दी है जिसको लेकर मेडिकल रिपोर्ट आ जाए तो पता चले कि क्या इंजरी है, बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दूसरी घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र के दबंगों में नहीं रहा पुलिस का खौफ घटिया निर्माण सामग्री की जांच करने पहुंचे जेई पर दबंगों ने किया जान लेवा हमला जल जीवन मिशन के तहत राही ब्लाक के दोहरी गांव में बनाई जा रही थी पानी की टंकी घायल जेई राहुल वर्मा को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोहरी गांव की घटना है।

Tags:    

Similar News