Raebareli News: मुख्यमंत्री ने अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग कर रहे छात्रों को दी बड़ी सौगात

Raebareli News: शहर के जीआईसी स्कूल में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग चलाई जा रही है जिसमें सिविल परीक्षा, आईआईटी, जेईई व नीट के तहत लगभग डेढ़ सौ छात्र कोचिंग ले रहे हैं।;

Report :  Narendra Singh
Update:2024-12-23 17:55 IST

Raebareli News ( Pic- Newstrack) 

Raebareli News: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि अभ्युदय कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों को अब स्मार्ट क्लास की सुविधा मिलेगी। शहर के जीआईसी स्कूल में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग चलाई जा रही है जिसमें सिविल परीक्षा, आईआईटी, जेईई व नीट के तहत लगभग डेढ़ सौ छात्र कोचिंग ले रहे हैं। जिसे आधुनिक बनाने के लिए जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने एक प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था।

शासन ने इसे स्वीकार करते हुए लगभग 17 लाख रुपए जारी कर दिए हैं, जिससे बच्चों को आधुनिक सुविधाएं जैसे स्मार्ट क्लासेस डिजिटल बोर्ड वातानुकूलित लाइब्रेरी एवं वातानुकूलित कक्षाओं के साथ ही और भी कई आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। शासन से स्मार्ट क्लास के लिए धन स्वीकृत होने के बाद छात्र छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

रायबरेली में पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें बस्तेपुर स्थित कृषि भवन में भव्य जैविक / तिलहन किसान मेले का आयोजन किया गया। जिसका जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने फीता काटकर उद्घाटन किया कार्यक्रम में जनपद के कृषि विभाग तथा सहयोगी विभागों के उत्कृष्ट उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषकों को सम्मानित किया गया तथा कृषकों को रबी कृषि संबंधी समसामयिक एवं नवीनतम तकनीकी जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गई। इस कार्यक्रम में संबंधित विभागों के विभागीय कार्यक्रमों एवं उत्पादों की प्रदर्शनी हेतु स्टॉल भी लगाए कार्यक्रम के अंत में डिजिटल क्रॉप सर्वे में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वेक्षकों को पुरस्कृत भी किया गया।

Tags:    

Similar News