Loksabha Chunav 2024: सपा-बसपा समेत विभिन्न पार्टी के नेताओं ने ईवीएम का किया निरीक्षण, बोले- सब ठीक-ठाक

Raebareli News: जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल आज वेयरहाउस जहां पर ईवीएम मशीन और वीवी पैट मशीन रखी हुई है उसका निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई और सुरक्षा को लेकर जांच पड़ताल की गई।

Report :  Narendra Singh
Update:2024-03-22 17:27 IST

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल आज वेयरहाउस जहां पर ईवीएम मशीन और वी वी पैट मशीन रखी हुई है उसका निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई और सुरक्षा को लेकर जांच पड़ताल की गई। इस दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि एक प्रक्रिया के तहत निरीक्षण का कार्यक्रम आज था जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था। सभी के साथ मिलकर वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया जहां पर साफ सफाई और सुरक्षा के बारे में जांच पड़ताल की गई।

विभिन्न पार्टी के नेताओं ने डीएम-एसएसपी के साथ ईवीएम का किया निरीक्षण

वही कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विजय शंकर अग्निहोत्री ने बताया कि वेयरहाउस का जिलाधिकारी के समक्ष निरीक्षण किया गया, जिसमे हमने ईवीएम को भी देखा गया और सबकुछ ठीक है। वही सपा नेता श्रवण कुमार चौधरी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक-ठाक मिला। बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रामविलास लोधी ने बताया कि आज जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधि के सामने निरीक्षण कराया गया है अभी तक तो सब कुछ ठीक है।

Tags:    

Similar News