Raebareli News: इधर से न जाएं खौफनाक मौत कर रही इंतजार, कहीं नहीं लिखा ऐसा गूगल मैप डाल रहा जोखिम में जान

Raebareli News: छह माह के भीतर यह क्षतिग्रस्त हो गया। तब से अब तक इसका निर्माण लटका हुआ है। लेकिन गूगल मैप लगाकर यात्रा करने वालों का जीपीएस सिस्टम उन्हें इस जानलेवा पुल पर चढ़ा दे रहा है।

Report :  Narendra Singh
Update:2024-11-28 13:31 IST

bypass constructed in Lalganj  (photo: social media) 

Raebareli News: ऐसा लग रहा है रोड सेफ्टी डिपार्टमेंट रायबरेली में भी बरेली जैसे हादसे का इंतजार कर रहा है। बरेली में हुए हादसे के बाद भी रायबरेली जिला प्रशासन नहीं जागा है। लालगंज में बने बाई पास में आवागमन बाधित है। वर्ष 2018 में बाई पास ओवर ब्रिज का उदघाटन हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल कोच कारखाने के प्रांगण में आकर इस ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया था। लेकिन छह माह के भीतर यह क्षतिग्रस्त हो गया। तब से अब तक इसका निर्माण लटका हुआ है। लेकिन गूगल मैप लगाकर यात्रा करने वालों का जीपीएस सिस्टम उन्हें इस जानलेवा पुल पर चढ़ा दे रहा है।

उदघाटन के महज 6 महीने बाद ही क्षतिग्रस्त हो गया था बाईपास ओवर ब्रिजपुल

बाई पास ओवर ब्रिज को लेकर राहगीरों से लगातार भारी भरकम टोल वसूला जा रहा है। जिले के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से भी टोल को लेकर कई बार शिकायत की गई। और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी की अध्यक्षता में अभी हाल में हुई दिशा की बैठक में भी इस ओवर ब्रिज का मामला उठा था। जोर शोर से टोल प्लाजा पर टोल वसूली न होने की बात कही गई थी। उसके बावजूद में रायबरेली- लालगंज मार्ग पर टोल वसूला जा रहा है। क्षतिग्रस्त ओवर ब्रिज के चलते आये दिन हादसे होते रहते हैं। क्षतिग्रस्त ओवर ब्रिज पर किसी भी गार्ड की तैनाती नहीं कि गई है। इसे लेकर व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई थी।

गूगल मैप के जरिये आये दिन इसी मार्ग से भटकते आते हैं। राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही इस मामले में एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ ने बताया कि जिस जगह पर पुलों का निर्माण हो रहा है और जो पुल सुचारू रूप से नहीं चालू हुए है। उनको लेकर रोड सेफ्टी पर एक मीटिंग की गई थी सभी जगह पर कंक्रीट के वेरी केट रिफ्लेक्टर के साथ लगाए गए हैं।


Tags:    

Similar News