Raebareli News: रायबरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज घरौनी स्वामित्व प्रमाण पत्र का करेंगे वितरण

Raebareli News: 18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12:00 बजे के करीब यह पत्र वितरण किया जाएगा और रायबरेली जिले में जिलाधिकारी और मंत्री द्वारा कार्यक्रम को संपन्न कराया जाएगा।;

Report :  Narendra Singh
Update:2025-01-18 09:12 IST

 Raebareli News- PM Narendra Modi will distribute house ownership certificate under swamitva scheme ( Pic- Social- Media)

Raebareli News: अब गांव वालों को अपने घरों का मिलेगा प्रमाण पत्र यह प्रमाण पत्र जैसे खेतों के लिए खतौनी होती है। उसी तरह यह प्रमाण पत्र अब गांव में रह रहे लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह बड़ी सौगात देने जा रहे हैं जिनके मकान के कोई कागज नहीं होते थे अब उनको स्वामित्व प्रमाण पत्र घरौनी के रूप में दिया जा रहा है। 18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12:00 बजे के करीब यह पत्र वितरण किया जाएगा और रायबरेली जिले में जिलाधिकारी और मंत्री द्वारा कार्यक्रम को संपन्न कराया जाएगा।

कल तहसीलों में होने वाली घरौनी का वितरण कार्यक्रम में स्थानीय विधायक नगर पंचायत अध्यक्ष घरौली का वितरण करेंगे। घरौली वितरण का कार्यक्रम 477 ग्राम पंचायत के साथ सभी तहसीलों मैं होगा रायबरेली में कल एक लाख दस हजार लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया जाएगा।

एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ ने बताया की

घरौनी वितरण का कार्यक्रम है। यह प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम है। जिसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसमें 477 ग्राम पंचायत है।जिसमे ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर और जनपद स्तर पर कार्यक्रम किया जाएगा। अभी एक लाख दस हजार लोग हैं जिनको खतौनी वितरण किया जाना है। घरौनी वितरण के कार्यक्रम में माननीय राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह जी रहेंगे व ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडे रहेंगे, सलोन से भाजपा विधायक अशोक कोरी रहेंगे,और अन्य विधायक भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।



Tags:    

Similar News