Raebareli News: नसीराबाद थानाध्यक्ष पर प्रधान संघ के लगाए गए आरोपों पर पुलिस ने दी प्रतिक्रिया

Raebareli News: प्रधान प्रतिनिधि सुशील शर्मा मौके पर सभी को शांत करा रहे थे, तभी थाना प्रभारी शिवाकांत पांडेय मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए और बिना अनुमति मेला लगने का हवाला देते हुए प्रधान प्रतिनिधि सुशील शर्मा को थाने ले गए और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया।

Report :  Narendra Singh
Update:2024-11-03 13:30 IST

Raebareli News (Pic- Newstrack)

Raebareli News: रायबरेली के नसीराबाद थाना प्रभारी पर प्रधान संघ द्वारा लगाए गए आरोपों का पुलिस ने जवाब दिया है। सबसे पहले जानते हैं कि प्रधान संघ ने क्या आरोप लगाया है। नसीराबाद थाना क्षेत्र के छतोह ब्लॉक प्रधान संघ का आरोप है कि कपूरपुर के पास दिवाली पर लगने वाले पारंपरिक मेले में नौटंकी का आयोजन हो रहा था। नौटंकी में कुर्सी पर बैठने को लेकर कुछ लोगों में विवाद हो गया, तो 112 की टीम मौके पर पहुंची और युवकों को शांत कराया। उधर, 112 की टीम वापस चली गई, तभी किसी ने विवाद की सूचना कपूरपुर प्रधान प्रतिनिधि को दे दी।

प्रधान प्रतिनिधि सुशील शर्मा मौके पर सभी को शांत करा रहे थे, तभी थाना प्रभारी शिवाकांत पांडेय मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए और बिना अनुमति मेला लगने का हवाला देते हुए प्रधान प्रतिनिधि सुशील शर्मा को थाने ले गए और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया। आरोप है कि थाना प्रभारी ने प्रधान प्रतिनिधि पर थूक कर उसे चटवाया और वीडियो बना लिया और कहा कि अब तुम दो लाख दो नहीं तो हम तुम्हारा वीडियो वायरल कर देंगे और तुम्हें बदनाम कर देंगे।

सुबह जमानत मिलने के बाद छतोह के प्रधान संघ ने प्रधान प्रतिनिधि के साथ स्थानीय भाजपा विधायक से मुलाकात की। स्थानीय विधायक ने सभी के साथ एसपी डॉ यशवीर सिंह से मुलाकात की। जानिए डॉ यशवीर सिंह ने इस मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपते हुए मीडिया के लिए जो प्रेस नोट जारी किया। प्रेस नोट के मुताबिक बिना अनुमति के आयोजित नाटक में प्रधान प्रतिनिधि सुशील शर्मा अपने साथियों के साथ शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे थे।

पहले तो डायल 112 की टीम ने मौके पर समझाया और जब वह नहीं माने तो थाना प्रभारी खुद मौके पर पहुंचे और कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना को देखते हुए प्रधान प्रतिनिधि को अपने साथ ले गए। नियमानुसार उनका चालान कर दिया। पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट में आगे बताया गया कि लोगों को थूक चटवाने आदि जैसे आरोपों की जांच अभी एडिशनल एसपी के पास लंबित है।

Tags:    

Similar News