Raebareli News: झाड़ियों में खून से लथपथ मिला युवक का शव, नहीं हुई शिनाख्त

Raebareli News: जिले में प्रभुटाउन कालोनी के पीछे झाड़ियों में युवक का खून से लथपथ शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।;

Written By :  Shishumanjali kharwar
Update:2023-10-27 16:24 IST

रायबरेली में झाड़ियों में मिला युवक का शव (सोशल मीडिया)

Raebareli News: जिले में प्रभुटाउन कालोनी के पीछे झाड़ियों में युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसके सिर से खून निकल रहा था। जिससे यह प्रतीत होता है कि उसे सिर पर किसी भारी वस्तु से कई बार वार किया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राहगीरों की नजर अचानक झाड़ियों की ओर गयी जहां युवक का शव पड़ा हुआ था। लोगों ने हत्या कर शव फेंके जाने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास गहनता से छानबीन की।

आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कहीं बाहर नहीं बल्कि झाड़ियों में की गई है। मृतक के शरीर पर सफेद शर्ट और काला लोअर मिला है। उनकी उम्र 30 से 35 साल के बीच होने का अनुमान है। युवक के पहनावे को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह किसी गरीब मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। उसकी पहचान के लिए उसकी फोटो और कद की जानकारी इंटरनेट मीडिया पर साझा की गई है।

झाड़ियों में नशेड़ियों का रहता है जमावड़ा

आसपास के लोगों ने बताया कि रात में झाड़ियों में नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है। संभव है कि नशे में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ हो, जिसके बाद युवक की हत्या कर दी गयी हो। सीओ सिटी अमित कुमार का कहना है कि झाड़ियों में मिले युवक के शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश करने का प्रयास किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News