Raebareli News: दोस्तों ने ही कबाड़ी को उतार दिया मौत के घाट, चार लोगों को किया गया गिरफ्तार
Raebareli Crime News: स्थानीय लोगों ने बताया कि दस साल से कबाड़ी का काम किया करता था और बहुत ही नेक दिल था । इसका नाम मन्ना था।;
Raebareli News in Hindi:रायबरेली में दोस्तों ने ही अपने दोस्त की पैसों के लिए हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को लखनऊ इटौंजा थाना क्षेत्र के एक फैक्ट्री के पास फेक कर आराम से घर लौट आये। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो आरोपी अवधेश यादव से कड़ाई से जब रायबरेली पुलिस ने पूछताछ की तो दिल दहलाने वाला मामला सामने आया। अवधेश यादव से पूछताछ के बाद पुलिस ने घटना में शामिल तीन अन्य आरोपियों को भी उठा लिया।
क्या था मामला
आरोपियों से पूछताछ के बाद सामने आया कि सदर कोतवाली इलाके के इंदिरा नगर के बैनामा ऑफिस के बगल,कबाड़ी की दुकान चलाने वाला मन्ना कबाड़ी को दुकान खाली करने का कुछ दिन पहले पैसा मिला था। चारों आरोपी मन्ना कबाड़ी के दोस्त थे और साथ उठते बैठते थे। उठने बैठने के दौरान ही उन्हें मालूम हुआ कि मन्ना कबाड़ी के पास लगभग चार लाख रुपये हैं। इन्ही पैसों के लालच में चारों आरोपी एक राय हुए और मन्ना कबाड़ी का अपहरण कर उससे पैसे वसूलने का प्लान बनाया।
पैसा मिलने के बाद बनाया हत्या का प्लान
प्लान के तहत चारों ने मन्ना कबाड़ी को तांबे का सैम्पल दिखाते हुए बताया कि इस तरह का कई कुंटल माल लखनऊ में है, लेना हो तो चलो। मन्ना कबाड़ी उन लोगों के साथ कार पर सवार होकर लखनऊ के लिए निकल गया। लखनऊ पहुँच कर चारों ने मन्ना कबाड़ी की कनपटी पर तमंचा रखकर घर से पैसा मंगवाने को कहा। मन्ना कबाड़ी ने घर पर पत्नी को फोन करके पैसे मंगवाए। घर पर उस समय पचास हज़ार मौजूद थे जिसे देकर पत्नी ने एक लड़के को पीजीआई गेट के पास भेज दिया। यहां पैसा पाते ही अपहरकर्ताओं ने उसकी हत्या का प्लान बनाया और इंटौंजा थाना इलाके में ले जाकर गला घोंट दिया।
पुलिस ने पांच को पकड़ा एक को छोड़ा
आरोपियों ने पचास हज़ार के अलावा तेइस हज़ार रुपये ऑनलाइन भी ट्रांसफर करा लिया। पैसा हासिल करने के बाद चारों आरोपी आराम से रायबरेली वापस लौटे और सामान्य तरीके से घूम फिर रहे थे। पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही चारों आरोपी धार दबोचे गये। पुलिस ने इनके कब्ज़े से तमंचा और लगभग 47 हज़ार रूपये नगद बरामद कर लिया। वही इस घटना में पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा था मगर दीपक को सबूत न मिलने पर उनको छोड़ दिया गया, वही पुलिस एक होटल से एक डी, बी आर भी लेकर गई थी।
बहुत नेक दिल था मन्ना
वही स्थानीय लोगों ने बताया की दस साल से कबाड़ी का काम किया करता था और बहुत ही नेक दिल था मन्ना नाम था जो दो दिन पहले कुछ लोग बुला कर ले गए थे और आज पता चला की उसकी लाश लखनऊ में मिली है।