Raebareli News: रायबरेली पुलिस ने 101 मोबाइल फोन को किया बरामद
Raebareli News: पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि सर्विलांस टीम ने लोगों के 101 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
Raebareli News : रायबरेली पुलिस और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली, 15 लाख रुपये कीमत के 101 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपे गए। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि सर्विलांस टीम ने लोगों के 101 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पिछले महीने भी 101 फोन बरामद किए गए थे और आज भी 101 फोन बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक ने बरामद सभी मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सौंप दिए। फोन मिलने के बाद सभी ने पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ पूरी टीम का आभार जताया।
पुलिस अधीक्षक रायबरेली
बछरावां थाना क्षेत्र के अमित कुमार ने बताया कि हमारा मोबाइल खो गया था, मोबाइल खोए हुए करीब डेढ़ महीने हो गए थे, आज एसपी ऑफिस में पुलिस अधीक्षक ने हमें मोबाइल दिया, पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद।
चुरूवा निवासी श्यामजी शुक्ला ने बताया कि हमारा मोबाइल भी खो गया था, जिसे सर्विलांस पर लगा दिया गया था, आज अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हमें फोन दिया गया।
योगेश मोहन ने बताया कि दिवाली के आसपास हमारा मोबाइल चोरी हो गया था, जो आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल गया है, सर का बहुत-बहुत धन्यवाद।