Raebareli News: त्रिवेणी एक्सप्रेस की बोगी से निकला धुआं, यात्रियों में मची भगदड़

Raebareli News: रायबरेली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जाने के लिए त्रिवेणी एक्सप्रेस निकली तो आउटर पर एस- 4 कोच से धुंआ निकलने की सूचना से हड़कंप मच गया। ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मचना शुरू हो गई।

Report :  Narendra Singh
Update: 2024-04-09 03:06 GMT

Raebareli News: रायबरेली जनपद में सोमवार देर रात त्रिवेणी एक्सप्रेस की बोगी में धुआं निकलने से यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। धुआं निकलता देख ट्रेन की बोगी में सवार यात्री जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे रेलवे पुलिस के कर्मचारियों ने धुएं पर काबू पाया तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। करीब आधे घंटे बाद ट्रेन को रायबरेली स्टेशन से प्रयागराज के लिए किया गया। वहीं, ट्रेन में सवार यात्रिओ में भय का डर बना रहा। कुछ यात्री तो ट्रेन से कूद कर दूसरे साधन से भी निकल गए। 

यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

रायबरेली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जाने के लिए त्रिवेणी एक्सप्रेस निकली तो आउटर पर एस- 4 कोच से धुंआ निकलने की सूचना से हड़कंप मच गया। ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मचना शुरू हो गई, लोगों ने ट्रेन से कूद-कूद कर भागना शुरु कर दिया, तभी ट्रेन में सवार किसी यात्री ने चेन पुलिंग करके ट्रेन रोकी। चेन पुलिंग होते ही रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुँचे तो एस- 4 कोच धुँए के गुबार से भरा हुआ था। आरपीएफ ने जब जाँच पड़ताल की तो पता चला कि किसी शरारती तत्व ने कोच में रखे फायर सिलेंडर की पिन निकाल दी, जिससे कोच में धुंवा भर गया। मामला बरेली से सिंगरौली जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस का है।

आरपीएफ प्रभारी आलोक मौर्य ने बताया कि ट्रेन में भीड़ बहुत अधिक थी। यात्रियों में से किसी ने अग्निशमन उपकरण की पिन निकाल दी, जिससे धुंआ फैल गया। कुछ ही देर में स्थिति संभाल ली गई और आधे घंटे बाद  ट्रेन को रवाना कर दिया गया। 


Tags:    

Similar News