Raebareli News: दारोगा का घूस मांगते हुए वीडियो वायरल, पुलिस अधीक्षक ने लिया एक्शन

Raebareli News: ठेकेदार से दारोगा कहता दिखाई दे रहा है कि दस हज़ार दोगे तो धाराएं हल्की होंगी और नहीं दोगे तो चोरी की एक धारा और बढ़ जायेगी।

Report :  Narendra Singh
Update:2024-03-07 15:06 IST

दारोगा का वायरल वीडियो (सोशल मीडिया)

Raebareli News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाख प्रयास के बाद भी भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, ताजा मामला स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के गृह जनपद रायबरेली का है, रायबरेली में एक दारोगा का घूस मांगते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। दरोगा अवैध लकड़ी कटान के मामले में विवेचक है और आरोपी से धाराएं हल्की करने के नाम पर दस हज़ार रुपये मांग रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने दारोगा को लाइन हाज़िर करते हुए विभागीय जाँच के आदेश दिये है।

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला नसीराबाद थाने का है। यहाँ तैनात दारोगा जागेश्वर त्रिपाठी अवैध लकड़ी कटान को लेकर दर्ज हुए मुकदमे में विवेचक हैं। दरोगा, आरोपी लकड़ी ठेकेदार को बुलाकर मुकदमे में सौदेबाज़ी कर रहा था। ठेकेदार से विवेचक कहता दिखाई दे रहा है कि दस हज़ार दोगे तो धाराएं हल्की होंगी और नहीं दोगे तो चोरी की एक धारा और बढ़ जायेगी। इसी बीच किसी ने पूरी बातचीत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने दरोगा को लाइन हाज़िर करते हुए पूरे मामले की विभागीय जाँच बिठा दी है।

सलोन सीओ वंदना सिंह ने बताया कि सलोन नसीराबाद थाना क्षेत्र में एक उपरीक्षक द्वारा बात चीत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसकी जांच मेरे द्वारा करके पुलिस अधीक्षक द्वारा को भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उप निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया और विधि कार्रवाई प्रचलित है। 

Tags:    

Similar News