Raebareli News: मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने रायबरेली में किडनी और कैंसर रोग विशेषज्ञ सेवाओं का किया शुभारंभ
Raebareli News: मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने आज रायबरेली में देवती बीके हॉस्पिटल और वात्सल्य नर्सिंग होम के सहयोग से विशेष ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ किया।
Raebareli News: मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने आज रायबरेली में देवती बीके हॉस्पिटल और वात्सल्य नर्सिंग होम के सहयोग से विशेष ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ किया। यह सेवाएँ रायबरेली और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं।
ओपीडी सेवाओं का उद्घाटन मैक्स हॉस्पिटल, लखनऊ के प्रिंसिपल कंसल्टेंट, नेफ्रोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट मेडिसिन, डॉ. अभिजीत कुमार और सीनियर कंसल्टेंट - मेडिकल एवं हेमेटो-ऑन्कोलॉजी, डॉ. दीपंकर भट्टाचार्य की उपस्थिति में हुआ।
डॉ. अभिजीत कुमार हर महीने के तीसरे गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक देवती बीके हॉस्पिटल, रायबरेली में प्राथमिक परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं, डॉ. दीपंकर भट्टाचार्य हर महीने के तीसरे गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक वात्सल्य नर्सिंग होम, रायबरेली में परामर्श देंगे।
डॉ. अभिजीत कुमार ने इस अवसर पर कहा, "किडनी फेलियर या क्रॉनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) एक ऐसी बीमारी है, जिसमें समय के साथ किडनियाँ ख़ून से विषैले पदार्थों और अपशिष्ट को फिल्टर करने में सक्षम नहीं रह जाती हैं। हालाँकि यह बीमारी पूरी तरह ठीक नहीं होती, लेकिन समय पर पहचान और शुरुआती इलाज से बीमारी की गति को धीमा किया जा सकता है। शराब का अधिक सेवन, नशे का उपयोग, गंभीर डिहाइड्रेशन, असंतुलित आहार और दर्द निवारक दवाओं का बिना निगरानी के उपयोग जैसे कारणों से किडनी रोग के मामले बढ़ रहे हैं। लोगों को इस बारे में जागरूक होने की जरूरत है और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए ताकि किडनी की समस्याओं से बचा जा सके।"
डॉ. दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, "ब्लड कैंसर जैसे ल्यूकेमिया, लिम्फोमा और मल्टीपल मायलोमा को अब कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी, टार्गेटेड थेरेपी और कई मामलों में बोन मैरो ट्रांसप्लांट के जरिए पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। इन रोगों के लक्षणों की जानकारी के अभाव में अक्सर ग़लत जाँच और पहचान देर से होती है। एक साधारण ब्लड टेस्ट (कंप्लीट ब्लड काउंट) और एक बेहतर पेरिफेरल स्मियर जाँच से सही निदान की ओर पहला कदम बढ़ाया जा सकता है।
हेमेटोलॉजी और स्टेम सेल ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में हुई प्रगति के चलते, बोन मैरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) आज गंभीर बीमारियों के लिए जीवनरक्षक इलाज बनकर उभरा है।" इस ओपीडी सेवा के शुभारंभ का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना और उन मरीजों की परेशानी को कम करना है, जिन्हें अब तक विशेष इलाज के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। विश्वस्तरीय चिकित्सा विशेषज्ञता को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराते हुए मैक्स हॉस्पिटल लोगों को समय पर इलाज कराने और गंभीर बीमारियों का बेहतर इलाज पाने के लिए सशक्त बना रहा है।
मैक्स हेल्थकेयर के बारे में
मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड (मैक्स हेल्थकेयर) भारत के सबसे बड़े हेल्थकेयर ऑर्गनाइजेशंस में से है। नवीनतम टेक्नोलॉजी और अत्याधुनिक शोध के दम पर मैक्स हेल्थकेयर क्लीनिकल एक्सीलेंस एवं पेशेंट केयर के मामले में सर्वोच्च मानक स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कुल 22 अस्पतालों के संचालन (करीब 5,000 बेड) के साथ उत्तर भारत में मैक्स हेल्थकेयर की उल्लेखनीय उपस्थिति है। इसके नेटवर्क में कंपनी एवं उसकी सब्सिडियरीज द्वारा संचालित सभी अस्पताल एवं मेडिकल सेंटर, पार्टनर हेल्थकेयर फैसिलिटीज एवं मैनेज्ड हेल्थकेयर फैसिलिटीज शामिल हैं। इनमें दिल्ली एनसीआर में साकेत (3 हॉस्पिटल), पटपड़गंज, वैशाली, राजेंद्र प्लेस, द्वारका, नोएडा व शालीमार बाग के अत्याधुनिक टर्शरी एवं क्वाटर्नरी केयर हॉस्पिटल्स, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, मोहाली, बठिंडा, देहरादून के एक-एक हॉस्पिटल, गुरुग्राम व बुलंदशहर के सेकेंडरी केयर हॉस्पिटल और दिल्ली-एनसीआर में नोएडा, लाजपत नगर (दो सेंटर) व पंचशील पार्क के मेडिकल सेंटर और मोहाली, पंजाब का एक मेडिकल सेंटर शामिल है। मोहाली और बठिंडा के अस्पताल पंजाब सरकार के साथ पीपीपी (सार्वजनिक-निजी भागीदारी) के तहत संचालित होते हैं।
इन अस्पतालों के अतिरिक्त, मैक्स हेल्थकेयर अपने ब्रांड मैक्स,होम और मैक्स लैब्स के तहत क्रमश: होमकेयर और पैथोलॉजी बिजनेस का संचालन भी करता है। मैक्स@होम के तहत घर पर ही हेल्थ एवं वेलनेस सर्विसेज प्रदान की जाती हैं, जबकि मैक्स लैब के तहत अपने नेटवर्क से बाहर के मरीजों को भी डायग्नोस्टिक्स की सुविधा प्रदान की जाती है।