Raebareli News: कान्हा गौशाला में गायों की मौत से हड़कंप, धरने पर बैठे भाजपा नेता रमेश सिंह
Raebareli News: आज भाजपा किसान नेता रमेश सिंह द्वारा सूचना गोवंशों की सूचना मिलने पर जब धरने पर बैठे तो आला अधिकारी भी वहां पहुंचे और गोवंशों की देखभाल करना शुरू हुआ।;
Raebareli News: मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना गौशाला संरक्षण को लेकर करोड़ों रुपए भले ही सरकार खर्च कर रही हो मगर रायबरेली की बात की जाए तो गौशालाओं में गोवंशों के लिए चारा तक नसीब नहीं हो रही है ठंड का समय है जहां भूख और प्यास के मारे गोवंश तड़प तड़प के अपनी जान गवा रहे हैं। वहीं आज भाजपा किसान नेता रमेश सिंह द्वारा सूचना गोवंशों की सूचना मिलने पर जब धरने पर बैठे तो आला अधिकारी भी वहां पहुंचे और गोवंशों की देखभाल करना शुरू हुआ।
मामला डलमऊ कस्बे के श्मशान घाट के पास स्थित कान्हा गौशाला का है। यहां क्षमता से अधिक बन्द बेजुबान गोवंस चारा, पानी और रहने की समुचित व्यवस्था न होने से प्रतिदिन तड़प तड़प कर मर रहे हैं।
जांच की मांग
जब किसान नेता रमेश सिंह ने जिला अधिकारी रायबरेली से दूरभाष पर शिकायत करते हुए जांच की मांग की, तो जिला अधिकारी के निर्देश पर क्षेत्रीय जिम्मेदार अधिकारियों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मौके पर पशु चिकित्सक के साथ टीम पहुंच गई और घायल गोवंश के उपचार में जुट गए।
वहीं कुछ समय बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय नोडल अधिकारी उपजिला अधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा ने कान्हा गौशाला का निरीक्षण करते हुए मौजूद पशु चिकित्सक से घायल के उपचार की पंजिका न होने पर फटकार लगाई गई और उप जिलाधिकारी द्वारा चारा खाने वाले स्थान की जांच के समय खाली पड़ी चरही के पास भूखे प्यासे गोवंश उप जिलाधिकारी की ओर मुंह उठाकर ताकने लगे जिस पर निर्देशित करते हुए उप जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सक से नियमित उपचार के बाद अभिलेख पंजिका में दर्ज करने के निर्देश दिए और पर्याप्त रूप से चारा पानी की व्यवस्था दिलाने के भी निर्देश दिए।
कान्हा गौशाला में 9 -10 गाएं मरी पड़ी
भाजपा किसान नेता रमेश बहादुर सिंह ने बताया कि हमको सुबह सूचना मिली कि कान्हा गौशाला में 9 -10 गाएं मरी पड़ी हैं। इसके बाद वह मौके पर गए। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं लोग, जब तक इन लोगों के ऊपर कारवाई नहीं होगी तब तक हमारा धरना जारी रहेगा।