9 साल से फरार रफीक को UP ATS ने नागपुर में ऐसे किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (यूपी एटीएस) ने 25 हजार के इनामी और फर्जी पासपोर्ट मामले में 9 वर्षों से फरार रफीक को शुक्रवार को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है।;

Update:2019-06-07 19:54 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (यूपी एटीएस) ने 25 हजार के इनामी और फर्जी पासपोर्ट मामले में 9 वर्षों से फरार रफीक को शुक्रवार को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है। रफीक से एटीएस नागपुर के कार्यालय में पूछताछ कर रही है और उसके बाद उसे लेकर टीम लखनऊ आएगी।

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के बंजारी बाग निवासी रफीक उर्फ शफीक को 2010 में गलत पता बताकर पासपोर्ट बनवाने के मामले में आरोपी बनाया गया था। रफीक के खिलाफ लखनऊ के यूपी एटीएस थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

ये भी पढ़ें...लखनऊ : एटीएस को मिली शेख अकबर की दस दिन की कस्टडी

इसी के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए रफीक अपना मकान और सामान बेचकर फरार हो गया था। नौ वर्षों बाद यूपी एटीएस को सूचना मिली कि रफीक नागपुर में अपना नाम बदलकर राजीव गांधी नगर में रह रहा है।

इसके बाद यूपी एटीएस ने महाराष्ट्र एटीएस की सहायता से आपरेशन प्लान किया। शुक्रवार को दोनों टीमों के संयुक्त प्रयास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया और कड़ाई से पूछताछ की गई।

ये भी पढ़ें...अकाल तख्त ट्रेन में मिले बम मामले में दर्ज हुई FIR, एटीएस करेगी जांच !

यूपी एटीएस रफीक को लखनऊ लाकर न्यायालय में पेश करेगी। इसके देश के बाहर किसी गिरोह से संबंध होने और फर्जी पते से पासपोर्ट बनवाने के मकसद को जानने के लिए यूपी एटीएस आगे भी पूछताछ करेगी।

ये भी पढ़ें...लखनऊ: यूपी एटीएस ने बंगलादेशी नागरिक समेत 3 लोगों को पकड़ा

Tags:    

Similar News