बहराइच जनाक्रोश रैली: मस्जिद से आई अजान की आवाज, राहुल गांधी ने रोक दिया भाषण
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (22 दिसंबर) को यूपी के बहराइच में जनाक्रोश रैली को संबोधित किया। इस दौरान वह थोड़ी देर के लिए शांत हो गए और जनता को भी शांत रहने के लिए कहा।;
बहराइच: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (22 दिसंबर) को यूपी के बहराइच में जनाक्रोश रैली को संबोधित किया। इस दौरान वह थोड़ी देर के लिए शांत हो गए और जनता को भी शांत रहने के लिए कहा। दरअसल उस समय रैली स्थल के पास की एक मस्जिद से अजान की आवाज आई। अजान की आवाज सुनते ही राहुल गांधी ने अपना भाषण तुरंत रोक दिया। अजान खत्म होने के बाद राहुल ने फिर से रैली को संबोधित करना शुरू किया।
यह भी पढ़ें ... जनाक्रोश रैली में बोले राहुल- जितना मजाक उड़ाना है उड़ा लो, मगर मेरे सवालों का जवाब तो दो
27 मार्च 2016 को पीएम ने भी रोका था भाषण
27 मार्च 2016 को पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में एक चुनावी रैली के दौरान भाषण दे रहे थे। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जो सबके आकर्षण का केंद्र बन गया। उसी समय पास की एक मस्जिद से अजान की आवाज आई। अजान की आवाज सुनते ही पीएम मोदी ने अपना भाषण तुरंत रोक दिया। पीएम ने इशारों में ही कार्यकर्ताओं को शांति बनाए रखने को कहा। अजान खत्म होने के बाद ही पीएम मोदी ने अपना भाषण फिर से शुरू कर दिया।
1 दिसंबर 2014 को अमित शाह ने भी रोका था भाषण
-1 दिसंबर 2014 को बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित कर रह थे।
-इस दौरान पास की एक मस्जिद से अजान की आवाज आने पर कुछ देर के लिए चुप हो गए।
-भाषण बीच में रोकते हुए शाह ने कहा मुझे कुछ देर रुकने दीजिए।
-इसे (अजान के लिए मुअज्जिन का ऐलान) पूरा हो जाने दें।
-हम अपने खिलाफ ममता बनर्जी को कोई बहाना नहीं देना चाहते।
-अज़ान के वक्त जब कुछ भाजपा समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी तो पार्टी अध्यक्ष ने अपने हाथ उठाए और उनसे शांत रहने को कहा।
आगे की स्लाइड में देखिए VIDEO, जब पीएम मोदी ने अजान के वक्त रोक दिया था भाषण ...