Auraiya: डीएम-एसपी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं, संबंधित को दिए दिशा निर्देश
Auraiya: संपूर्ण समाधान दिवस में जमीन से जुड़े कई मामले सामने आए जहां जिलाधिकारी ने लेखपाल और तहसीलदार को आदेश दिए हैं कि जमीन से जुड़े जितने भी मामले हैं।;
auraiya news
Auraiya News: जिले में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां फरियादी अपनी फरियाद लेकर अधिकारियों के पास पहुंचे। जहां अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को सुनने का काम किया।
समाधान दिवस में जनता की सुनी गई समस्याएं
औरैया में समय-समय पर जनता की समस्याओं को लेकर समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमें फरियादियों की समस्याओं को सुना जाता है और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का काम भी किया जाता है। ऐसा ही कुछ शनिवार को देखने को मिला जब कुदरकोट थाने में संविधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ड़ॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर पहुंचे जहां पर उन्होंने एक के बाद एक फरियादियों की समस्याओं को सुनने का काम किया। उन्हें आश्वासन दिया कि आपकी जो भी समस्याएं हैं उन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
संबंधित अधिकारियों को दिए गए दिशा निर्देश
संपूर्ण समाधान दिवस में जमीन से जुड़े कई मामले सामने आए जहां जिलाधिकारी ने लेखपाल और तहसीलदार को आदेश दिए हैं कि जमीन से जुड़े जितने भी मामले हैं। उन मामलों को गंभीरता से लिया जाए मामलों की जांच की जाए और अगर किसी ने जबरदस्ती जगह पर कब्जा कर रखा है उस कब्जे को खाली कराने का काम करें। वहीं पुलिस संबंधित मामलों को लेकर एसपी ने अपने थाना अध्यक्षों को आदेश देते हुए कहा है कि पुलिस से जुड़े जितने भी मामले हैं। मामलों को गंभीरता से लिया जाए जल्द से जल्द मामलों का समाधान किया जाए। थाने में आने वाले फरियादी की बात को अच्छे से सुना जाए। अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद फरियादियों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली। उनका कहना है कि समाधान दिवस का हम इंतजार कर रहे थे जहां पर अधिकारियों को अपनी बात बताई और उन्होंने आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं का समाधान होगा।