Rahul Gandhi Viral Video: दोस्त बनाना अपराध है क्या, राहुल के पब वाले वीडियो पर कांग्रेस की सफाई
Rahul Gandhi In Kathmandu:सुरजेवाला ने कहा, इस वीडियो में कुछ गलत नहीं है। राहुल गांधी काठमांडू अपने दोस्त की शादी में गए हैं। यह उनका निजी दौरा है। इस दौरान वो पीएम मोदी पर निशाना साधने से नहीं चूके।;
Rahul Gandhi Viral Video: कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आजकल नेपाल दौरे (Nepal Visit) पर हैं। राहुल गांधी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है। वीडियो में कांग्रेस नेता को काठमांडू (Kathmandu) के एक नाइट क्लब (Nightclub) में देखा जा सकता है। बस, इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) कांग्रेस पर हमलावर रुख अख्तियार किए हुए है। वहीं, कांग्रेस अब रक्षात्मक मुद्रा में आ गई है। पार्टी ने मंगलवार को सफाई दी और राहुल गांधी का बचाव किया।
कांग्रेस की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने मोर्चा संभाला। सुरजेवाला ने कहा, इस वीडियो में कुछ गलत नहीं है। राहुल गांधी काठमांडू अपने दोस्त की शादी में गए हैं। यह उनका निजी दौरा है। कांग्रेस प्रवक्ता बोले, 'शादी और सगाई समारोह में शामिल होना हमारी संस्कृति और सभ्यता से जुड़ा मामला है।' हालांकि, इस दौरान वो पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने से नहीं चूके।
क्या दोस्त बनाना अपराध है?
रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने सफाई देते हुए कहा, 'शादी करना, किसी से दोस्ती करना या किसी शादी समारोह में शामिल होना हमारे देश अपराध नहीं है।' तंज भरे लहजे में उन्होंने कहा, 'हो सकता है कि आज के बाद प्रधानमंत्री मोदी यह तय कर लें, कि शादी में शामिल होना गैरकानूनी है। दोस्त बनाना अपराध है।' मुद्दा भले ही राहुल गांधी से जुड़ा था मगर कांग्रेस प्रवक्ता पीएम मोदी पर निशाना साधने से नहीं चूके।
पीएम मोदी पर तंज
कांग्रेस नेता सुरजेवाला आगे कहते हैं, 'राहुल गांधी, पीएम मोदी की तरह पाकिस्तान में एक बिना बुलाए मेहमान की तरह शामिल होने नहीं गए हैं। बल्कि, राहुल गांधी मित्र राष्ट्र नेपाल अपने दोस्त की शादी में शामिल होने गए हैं। सुरजेवाला ने बताया कि राहुल जिस दोस्त की शादी में शामिल होने गए हैं, वो पेशे से पत्रकार हैं।' यहां आपको बता दें कि सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री के जिस पाकिस्तान दौरे की बात की, वो वही यात्रा थी जब बिना किसी पूर्व सूचना के मोदी नवाज शरीफ के यहां एक शादी समारोह में गए थे।
रिजिजू ने भी ली थी चुटकी
इससे पहले मोदी सरकार में मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा था। अपने ट्वीट में रिजिजू लिखते हैं, 'वेकेशन, पार्टी, हॉलिडे, प्लेजर ट्रिप, प्राइवेट फॉरेन विजिट आदि अब देश के लिए कोई नई बात नहीं है।'