अवैध क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, रजिस्ट्रेशन हो गया था समाप्त

गांधी मार्केट में स्थित महावीर चिकित्सालय पर शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापा मार कार्यवाही की गई ।;

Report By :  Sunil Mishra
Update:2021-04-05 21:44 IST

photos (social media)

एटा : एटा जनपद मुख्यालय के प्रमुख बाजार गांधी मार्केट में स्थित महावीर चिकित्सालय पर जिलाधिकारी विभा चहल के आदेश पर आज एक अवैध रूप से संचालित निजी नर्सिंग होम पर मिली शिकायत के आधार पर छापा मारा गया है।

महावीर चिकित्सालय पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा

गांधी मार्केट में स्थित महावीर चिकित्सालय पर शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापा मार कार्यवाही की गई ।जिसमें क्लीनिक संचालक डॉ एम के जैन से क्लीनिक सम्बन्धित दस्तावेज चैक किए गए तो वह दिखाने में असमर्थ रहे। जांच के दौरान उनके क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन भी वर्ष 2003 में समाप्त हो गया था।

डॉक्टर अभिनव दुबे ने बताया पूरा मामला

ए सी एम ओ डॉक्टर अभिनव दुबे ने बताया कि एटा के ही एक पीडित द्वारा जिलाधिकारी को एक शिकायत दी गयी थी। जिसमें आज से करीब 12 दिन पहले एक व्यक्ति अपने 10 माह के बच्चे की कान की समस्या को दिखाने इनके महावीर चिकित्सालय पर आया था। चिकित्सालय पर डॉक्टर एम के जैन ने आंख, नाक, कान, गला एवं दांत रोग विशेषज्ञ का बड़ा सा बोर्ड लगा रखा था ।

डॉक्टर ने 10 वर्षीय बच्चे के कान में सलाई डाल दी

10 वर्षीय बच्चे की जांच के दौरान डॉक्टर एम के जैन द्वारा उसके कान में सलाई डाल दी। जिससे उसके कान का पर्दा फट गया और चिकित्सक द्वारा बच्चे को पुनः दिखाने आने पर कोई फालोअप नहीं किया गया उसे चिकित्सक द्वारा डराया धमकाया गया। उसके द्वारा इस क्लीनिक के खिलाफ शिकायत की गयी शिकायत के आधार पर छापा मारा गया। छापे के दौरान दस्तावेज न पाये जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कानूनी कार्यवाही करते हुए क्लीनिक को सीज कर दिया है ।

छापेमारे की कार्यवाही में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारी हुए मौजूद

आज की छापामार कार्यवाही में उप जिलाधिकारी सदर अबुल कलाम, ए सी एम ओ अभिनव दुवे , कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष कठेरिया, व काफी पुलिस बल व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे ।

रिपोर्ट : सुनील मिश्रा 

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News