कोहरे का कहर: कई ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट, रेलवे ने जारी की फॉग हेल्पलाइन
ठंड के दस्तक देते ही रेलवे और एयरवेज के माध्यम से यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। लोगों को असुविधा न हो इसके लिए रेलवे और एयरपोर्ट एथॉरिटी ने व्यापक इंतजाम करने का दावा किया है। रेलवे ने जहां फॉग हेल्पलाइन जारी की है। वहीं राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के डॉयरेक्टर ने एयरलाइंस के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करके यात्रियों को फ्लाइट्स की डिटेल एसएमएस करने केे निर्देश दिए हैं।
लखनऊ : ठंड के दस्तक देते ही रेलवे और एयरवेज के माध्यम से यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। लोगों को असुविधा न हो इसके लिए रेलवे और एयरपोर्ट एथॉरिटी ने व्यापक इंतजाम करने का दावा किया है। रेलवे ने जहां फॉग हेल्पलाइन जारी की है।
वहीं राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के डॉयरेक्टर ने एयरलाइंस के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग कर यात्रियों को फ्लाइट्स की डिटेल एसएमएस करने केे निर्देश दिए हैं।
24 X7 काम करेगी हेल्पलाइन
-नार्दन रेलवे के सीनियर डीसीएम शिवेंद्र शुक्ला की मानें तो रेलवे ने एक फॉग हेल्पलाइन जारी की है।
-कोई भी पैसेंजर 0522-2234610 और 0522-2234620 पर कॉल कर 24 घंटे में किसी भी समय ट्रेन की वर्तमान स्थिति की जानकारी ले सकता है।
-इसके अलावा ट्रेन में होने वाली समस्याओं के बारेे में भी जानकारी मिल सकती है।
-रेलवे की ट्विटर सेवा का भी इस माध्यम के लिए उपयोग किया जा सकता है।
-हालांकि सीनियर डीसीएम ने माना कि कोहरे के कहर के चलते ही ट्रेनें लेट हो रही हैं।
आगे की स्लाइड में पढ़ें और कौन-कौन सी ट्रेनें हैं लेट...
ये ट्रेनें हैं लेट
-वर्तमान में 15280 पूरबिया एक्सप्रेस 18 घंटा 30 मिनट, 12876 नीलांचल एक्सप्रेस 16 घंटे, 13005 अमृतसर मेल 5 घंटे 30 मिनट लेट चल रही है।
-इसके अलावा कोलकाता एक्सप्रेस 5 घंटे, अवध आसाम 5 घंटे, आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से चल रही है।
-13152 कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे देरी से चल रही है।
-इतना ही नहीं द्वारका एक्सप्रेस 4 घंटे, 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस 4 घंटे, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 7 घंटे लेट है।
-कई ट्रेनें जैसे 12232 चंडीगढ़ एक्सप्रेस 11 घंटे 30 मिनट, 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस 11 घंटे और 13049 हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस 4 घंटे लेट चल रही है।
-इसके अलावा दर्जनों ट्रेनों से जाने वाले सैकड़ों यात्री परेशान हालत में स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे हैं।
-कमोबेश यही हाल नार्थ-ईस्टर्न रेलवे का भी है।
-इसके अलावा गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस -17 घंटे , चंडीगढ़ लखनऊ सुपरुास्ट 12232-11 घंटे , 13006 अमृतसर हावड़ा लेट हैं।
आगे की स्लाइडस में पढ़ें किस रूट की फ्लाइट्स उड़ रही है देर से...
ये ट्रेनें भी हैं लेट :
पंजाब मेल -13घंटे , 12875 पुरी नई दिल्ली नीलांचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस -09 घंटे , 11123बरौनी ग्वालियर मेल -14घंटे , 15098 जम्मूतवी भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस -22घंटे , 12331 हावड़ा जम्मू तवी हिमगिरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस -05घंटे , 14015 सराय रोहिला सद्भभावना एक्सप्रेेस -04घंटे , 13483 फरक्का एक्सप्रेस -06घंटे , 12204 अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस -04घंटे , 15707 कटिहार अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस -04घंटे , 14674 अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस -16 घंटे, गाड़ी संख्या 12566 दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12524 जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 13009 मसूरी एक्सप्रेस -04 घंटे लेट है।
-सीनियर डीसीएम के मुताबिक 8 दिसंबर के लिए 11124 ग्वालियर बरौनी मेल और 14853 वाराणसी जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है।
क्या कहना है एयरपोर्ट डायरेक्टर का?
-चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के डायरेक्टर पीके श्रीवास्तव का कहना है कि कोहरे के चलतेे फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेक ऑफ में दिक्कतें आ रही हैं।
-हमारी कोशिश है कि इस विजिबिल्टी प्रॉब्लम के बावजूद यात्रियों को कोई असुविधा न हो।
-हमने पूर्व में एयरलाइंस के रिप्रेजेंटेटिव्स के साथ बैठक करके यात्रियों को मैसेज के जरिए फ्लाइट लेट होने या कैंसिल होने की जानकारी देने का निर्देश दिया है।
-वर्तमान लेट फ्लाइट्स में इंडिगो एयरलाइंस की हैदराबाद-लखनऊ-मुंबई, दिल्ली-लखनऊ की फ्लाइट्स तीन-तीन घंटे से ज्यादा लेट हैं।
-एयर इंडिया और जेट एयर की दिल्ली-लखनऊ-दिल्ली की फ्लाइट भी दो घंटे लेट है।