गोरखपुर: भर्ती परीक्षा में फिर दो मुन्ना भाई पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। ताजा मामला रेलवे की ग्रुप डी की परीक्षा के दौरान बेलीपार थाना क्षेत्र के नौसर स्थित स्वास्तिक ऑनलाइन कंप्यूटर सेंटर पर आरपीएफ और विजिलेंस की टीम ने दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे एक युवक समेत तीन को धर दबोचा।
आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही इसी ऑनलाइन सेंटर पर 2 साल वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जो कि परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे। वही पिपराइच थाना क्षेत्र के एक सेंटर पर संस्था के प्रबंधक ने 1 साल्वर को दबोचा और पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल आरपीएफ, विजिलेंस और पुलिस के अधिकारी पकड़े गए मुन्ना भाइयों से पूछताछ कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें .....UPPCL Exam: गोरखपुर से बिहार के दो मुन्ना भाई गिरफ्तार, 8 से 10 लाख में हुआ था ठेका
रेलवे की ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा कल शाम परीक्षा केंद्र बनाए गए नौसर स्थित स्वास्तिक आनलाइन कंप्यूटर सेंटर सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ के अधिकारी और इस्पेक्टर की इस केंद्र पर ड्यूटी लगाई गई थी। प्रथम पाली में शाम 4:00 से 5:30 बजे तक होने वाली इस परीक्षा के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर और चीफ विजिलेंस इंस्पेक्टर व इंजीनियर वहां औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। अफसरों को दो परीक्षार्थियों की जगह दूसरे की परीक्षा देने का संदेह हुआ। तो उन्होंने जब जांच की तो मौके से तीन लोगों को धर दबोचा। जबकि एक अन्य फरार होने में कामयाब रहा। मौके से फरार युवक की पहचान विशाल के रूप में हुई है।
इस सम्बन्ध में सीओ बांसगांव नितेश सिंह ने बताया की रेलवे के ग्रुप डी की ऑन लाइन स्वस्तिक केन्द्र में परीक्षा चल रही थी। इसमें रेलवे के बिजलेंस टीम के इन्स्पेटर द्वारा तहरीर दी गई है कि कुछ परीक्षार्थी दूसरे परीक्षार्थियों की जगह दे रहे है| दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। ऐसी ही ऑनलाइन परीक्षा अभी 13 तारीख को हो रही थी उसमें भी पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें .....2 लाख में मुन्नाभाई बनते थे MBBS, ऐसे हुए 600 से ज्यादा फ़र्जी एडमिशन
पकडे गए मुन्ना भाइयों में से एक ने बताया की वो बिहार का रहने वाला है और वह दूसरे की जगह परीक्षा देने आया हुआ था। दूसरे की जगह परीक्षा देने के लिए डेढ़ लाख रुपये की धनराशि तय हुई थी। इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड ऋषि कुमार सिंह ने यह डीलिंग कराई थी वहीं दूसरे आरोपी ने बताया की वह भी बिहार का ही वाला है और वह ग्रुप डी की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने ऋषि के माध्यम से यहां आया था।