Rain In Lucknow: लखनऊ में लगातार दूसरे दिन भी हुई तेज बारिश, तापमान में आई गिरावट, मौसम हुआ सुहाना

Rain In Lucknow: राजधानी लखनऊ में लगातार दूसरे दिन की बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है। लखनऊ के हजरतगंज इलाके में जमकर बारिश हुई। और अभी भी शहर के उपर काले बादल छाये हुए हैं।

Update: 2022-06-28 10:44 GMT

लखनऊ में बारिश: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

Rain in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार दूसरे दिन की बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है। लखनऊ के हजरतगंज इलाके में जमकर बारिश हुई। और अभी भी शहर के उपर काले बादल छाये हुए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक अच्छी बारिश हो। लगभग एक महीने से मॉनसून की बरसात का इन्तजार कर रहे उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए बड़ी खबर है। लखनऊ समेत आसपास के जिलों में भी मौसम बदलने की संभावना जताई जा रही है।



बता दें कि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि राजधानी में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। इसी बीच तेज धूप भी निकलेगी। ऐसे में घर से बाहर निकालें तो पूरी तैयारी के साथ निकलिए।  




उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में गुरुवार को मामूली बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोंडा, बाराबंकी, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर और कौशाम्बी जिले होंगे। 

 



बारिश से बचने के लिए ये भी एक नायाब तरीका है, समय और परिस्थिति के अनुसार अपनी व्यवस्था बना लेना ही समझदारी है। 

 



बारिश के दिनों में स्कूल आने जाने वाले बच्चों को थोड़ी मुश्किल होती है। 

 



नवाबों के शहर लखनऊ में बारिश के मौसम का आनंद लेने के लिए लोग लखनऊ के कई स्थानों पर घूमने के लिए निकलते हैं। 

 




लखनऊ के कैंट इलाके में तेज बारिश हुई। इसके अलावा गोमतीनगर के भी कई क्षेत्रों में लोगों को बारिश से हल्की राहत मिली है। 





 भीषण गर्मी और और उमस झेल रहे प्रदेशवासियों के लिए यह बारिश राहत भरी है।

Tags:    

Similar News