राज बब्बर ने आवैसी को कहा 'छिछोरा', गोरक्षा पर 'बाबर नामा' पढ़ने की दी सलाह
कानपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने ओवैसी को छिछाेरा कहा है। कांग्रेस गोरक्षा की बात कब करेगी कि इस सवाल पर राज बब्बर ने बाबर नामा पढ़़ने की सीख दी। राज बब्बर से जब पूछा गया कि ओवैसी कांग्रेस की गाइडेड मिसाइल है तो इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह यदि हमारी गाइडेड मिसाइल होता तो हमें बिहार , महाराष्ट्र में नुकसान नहींं पहुचता।
राज बब्बर स्वतंत्रता दिवस के जुलूूश में शामिल होने के लिए कानपुर पहुचे थे। इस दौरान उन्होंने मिडिया से बात करते हुए यह यह बातेंं कहीं। ओवैसी कहते हैं कि गुलाम नबी आज़ाद और आज़म खान लीडर नही डीलर हैं इस सवाल पर राज बब्बर झुंझला कर बोले कि आप समझ सकते हैं, ऐसे छिछोरों का मैं जवाब दूंगा। फिर अपने को संभालते हुए उन्होेंने कहा कि आप समझ सकते है कि ऐसे छिछोरे सवालों का मैं जवाब दूंगा।
सपा को क्या कहा
-राज बब्बर ने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश सरकार की जमकर आलोचना की।
-उन्होंने कहा कि पार्टी के मुखिया कहते हैं कि हम लूट को रोकने में असमर्थ हैं।
-अपने नेताओं के बारे में कहा कि जमीनों को अगर कब्ज़ा करोगे तो जीत कर नहीं आ पाओगे।
-जब मुखिया स्वीकार कर रहा है तो आप खुद समझ लीजिए कि कैसी सरकर है।
गोरक्षा के सवाल पर क्या कहा राज बब्बर ने
-कांग्रेस पार्टी जहांं सभी समुदाय व सभी मजहब को मानने वाले लोग हैं।
-हम सभी इस बात को मानते हैंं कि गाय हिन्दुओंं के लिए पवित्र है।
-हम मां की तरह उसका सम्मान करते हैं।
-यदि कभी पढ़ने का मौका मिले तो बाबर नामा पढ़ लीजिए।
बीजेपी पर तंज कसते हुए क्या कहा
-बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जिसे यह बोलते हैं बाबर की औलाद।
-बाबर नामा में उसने लिखा है कि गाय की यहां के लोग पूजा करते हैं उसको मां का दर्जा देते हैं।
-यहां पर इस्लाम मानने वाले लोग उनके दिलों को ठेस न पहुचाएं।