Rajnath Singh Lucknow Visit: 'नमस्ते लखनऊ विद राजनाथ सिंह' कार्यक्रम में शामिल हुए रक्षा मंत्री
Rajnath Singh Lucknow Visit: केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ में हैं। अपने लखनऊ दौरे पर रक्षा मंत्री 'नमस्ते लखनऊ विद राजनाथ सिंह' कार्यक्रम में शामिल हुए।
Rajnath Singh Lucknow Visit: केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) आज शनिवार को लखनऊ में हैं। वह यहां अपने ससंदीय क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान उनका मुख्य कार्यक्रम 'नमस्ते लखनऊ विद राजनाथ सिंह' (Namaste Lucknow with Rajnath Singh) है। जिसमें वह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थिति हुए।
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh Lucknow Visit) आज लखनऊ दो दिवसीय दौरे पर हैं। एयरपोर्ट से वह सीधे होटल रेगनेंट निराला नगर के लिए रवाना हो गए हैं। इसके बाद वह लखनऊ प्रबुद्ध वर्ग फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'नमस्ते लखनऊ विद राजनाथ सिंह' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए।
पूंजी बाजार पर आयोजित कार्यशाला में सम्मिलित होंगे
इसके बाद अपराह्न 12 बजकर 30 बजे होटल 'द ग्रैंड जेबीआर' गोमती नगर (Hotel 'The Grand JBR' Gomti Nagar) में पूंजी बाजार पर आयोजित कार्यशाला में सम्मिलित हुए। फिर वहां से दिलकुशा आवास के लिए रवाना होंगे। शाम को सायं साढे चार बजे होटल ताज गोमती नगर में लखनऊ चिकनकारी एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और उसके उपरांत वापस दिलकुशा आवास आएंगे।
इसके बाद अगले दिन 15 मई रविवार को प्रातः 11 बजे गोमती नगर जन कल्याण समिति द्वारा सिटी मांटेसरी स्कूल की गोमती नगर विस्तार शाखा में आयोजित समिति के वार्षिकोत्सव में सम्मिलित होंगे।
संसदीय क्षेत्र की विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद फिर वह अपने संसदीय क्षेत्र की विकास योजनाओं (Development Plans of Parliamentary Constituency) को परखने के लिए अपने दिलकुशा आवास पर बैठक करने के साथ ही कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम के उपरांत वापस दिलकुशा आवास आएंगे और कुछ देर रुकने के उपरांत अपराहन तीन बजकर बजे अमौसी एयरपोर्ट (Amausi Airport) के लिए प्रस्थान करने के बाद वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगें।