1971 में इंदिरा की जय जयकार हो सकती है तो मोदी की क्यों नहीं: राजनाथ सिंह
बीजेपी उम्मीदवार दिनेश सिंह के लिए रायबरेली में वोट मांगने पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि 1971 में पाकिस्तान हमले पर इंदिरा गांधी की जय जयकार हो सकती है तो इस समय मोदी का जय जयकार क्यों नहीं हो सकती।;
रायबरेली: बीजेपी उम्मीदवार दिनेश सिंह के लिए रायबरेली में वोट मांगने पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि 1971 में पाकिस्तान हमले पर इंदिरा गांधी की जय जयकार हो सकती है तो इस समय मोदी का जय जयकार क्यों नहीं हो सकती।
राजनाथ सिंह ने कहा कि आज भारत चौथी आकाशीय शक्ति बन गया अपनी सेल्फ डिफेंस के एंटी मिसाइल बनाया। हमने एंटी सेटेलाइट मिसाइल बनाया। उन्होंने गांधी परिवार के रायबरेली में रिश्तों पर तंज करते हुए कहा कि व्यक्ति से सम्बन्धों पर नहीं देश बनाने के लिए वोट करिये। मैं देश बनाने की राजनीति करता हूं।
यह भी पढ़ें...देश तभी दमदार होता है जब सेना को स्वतंत्र फैसला लेने की छूट होती है : मोदी
उन्होंने गांधी परिवार का नाम लिए बिना कहा कि उस परिवार के लोग यहां से जीते जिनके चहेते प्रधानमंत्री बने। आज प्रधानमंत्री को लोग गाली दे रहे हैं, लेकिन अगर दुश्मन भी होगा तो गाली नहीं देगा। राजनाथ सिंह ने कहा आज कांग्रेस का अध्यक्ष पीएम को चोर बोल रहा है, अब आप वोटों के माध्यम से उनको जवाब दो। हमारा चौकीदार प्योर है, पीएम बनना श्योर है।
यह भी पढ़ें...अगस्ता वेस्टलैंड केस: 22 अप्रैल के लिए सुशेन मोहन गुप्ता के खिलाफ पेशी वारंट जारी
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि 3 साल में 120 मोबाइल फैक्ट्री खुली। एक साल में सौ प्रतिशत खाते खुलवाए। सरकार ने एक लाख दस हजार करोड़ रुपये बचाये। हमने डीजी को आदेश दिया कि अगर पाकिस्तान से 1 गोली भी चले तो बिना गिने जवाब दो। जो वीर होता है वो लाशें नही गिनता, जो गिद्ध होता है वो गिनता है। एयर फोर्स के पुख्ता सबूत के बाद हमला किया।