सशस्त्र सीमा बल के नए डीजी नियुक्त किए गए रजनीकांत मिश्रा

Update:2017-09-18 16:20 IST

लखनऊ: यूपी कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रजनीकांत मिश्रा जो कि फिलहाल एडीजी बीएसएफ के पद पर तैनात थे, उन्हें सरकार ने सशस्त्र सीमा बल का नया डायरेक्टर जनरल नियुक्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें: ये क्या योगी जी… आपके मंत्री तो ठीक से शपथ भी नहीं ले पाते

रजनीकांत मिश्रा 1984 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, जिनके नाम का प्रस्ताव गृह मंत्रालय द्वारा इस पद के लिए भेजा गया था। जिसे एसीसी यानि की एप्वांइंटमेंट कमेटी आफ कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी है। वर्तमान में इस पद पर अर्चना रामसुंदरम तैनात हैं, जिनका सेवाकाल इसी महीने के अंत तक खत्म हो रहा है।

यह भी पढ़ें: नरोदा केस: शाह ने गवाही में माया को बचाया, बोले-दंगे के वक्त एसेम्बली में थी

मिश्रा की इस पद पर इस नियुक्ति का आदेश उनकी सेवा निवृत्ति जो कि 31 अगस्त 2019 को है तक अथवा अगले आदेश तक प्रभावी मानी जाएगा।

यह भी पढ़ें: अग्निपथ पर योगी सरकार! अगले कुछ महीने सीएम को कसेंगे कसौटी पर

आपको बताते चलें कि पिछले कुछ समय से रजनीकांत मिश्रा के नाम की चर्चा उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी के लिए भी बड़े जोर शोर से चल रहा था, लेकिन आज के आदेश के बाद इन चर्चाओं पर स्वत: ही विराम लग गया है।

Tags:    

Similar News