Rajya Sabha Election: राज्य सभा के सभी 11 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए
Rajya Sabha Election: उत्तर प्रदेश राज्य सभा सीटों के चुनाव को लेकर सभी 11 प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
Rajya Sabha Election: उत्तर प्रदेश राज्य सभा सीटों (UP Rajya Sabha Seat) के चुनाव को लेकर किसी भी अन्य प्रत्याशी की तरफ से नामांकन न किए जाने के बाद आज सभी 11 प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित कर दिया गया।उत्तर प्रदेश राज्य सभा द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 में विधान सभा के विशेष सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे (Special Secretary and Election Officer Brij Bhushan Dubey) द्वारा नाम वापसी की समय-सीमा समाप्त होने के बाद सभी 11 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित किए जाने की घोषणा कर दी गई है।
सभी 11 प्रत्याशियों को राज्य सभा के सदस्य हेतु निर्विरोध निर्वाचित किया घोषित
निर्वाचन अधिकारी दुबे (Special Secretary and Election Officer Brij Bhushan Dubey) ने बताया कि आज अपराह्न तीन बजे नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त हो जाने के उपरान्त सभी 11 प्रत्याशियों को राज्य सभा के सदस्य हेतु निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
इसमें भारतीय जनता पार्टी के डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सुरेन्द्र कुमार नागर, डॉ के लक्ष्मण मिथलेश कुमार, बाबू राम निषाद, डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, दर्शना सिंह एवं संगीता यादव निर्विरोध निर्वाचित की गई।
इसके साथ ही निर्दलीय कपिल सिब्बल, लोकदल से जयंत चौधरी व समाजवादी पार्टी जावेद अली खाँ से राज्य सभा सदस्य के लिए निर्वाचित किए गए।
निर्वाचन प्रत्याशियों को सौंपे प्रमाण-पत्र
निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे (Election Officer Brij Bhushan Dubey) द्वारा राज्य सभा सदस्य के लिए निर्वाचित किए गए प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र सौंप दिए गए।