Lucknow News: स्वामी प्रसाद के समर्थन में ओबीसी महासभा, जलाई रामचरितमानस की फोटो प्रतियां, कहा एक चौपाई शूद्रों और स्त्रियों के खिलाफ
Ramcharitmanas Controversy: लखनऊ की वृंदावन कॉलोनी में रामचरितमानस की फोटो प्रतियां जलाई गई। इन लोगों ने कहा कि स्त्रियों और दलितों के लिए अभद्र टिप्पणी की गई है।
Ramcharitmanas Controversy: अखिल भारतीय ओबीसी महासभा उत्तर प्रदेश ने रामचरित मानस की फोटो प्रतियां जलाई। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना में, श्रीरामचरितमानस की प्रतियों को जला दिया गया, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के समर्थन में उतरे अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के लोगों ने सनातन धर्म संस्कृति, और श्रीराम चरित मानस के रचनाकार महाकवि तुलसीदास जी पर भी सवाल उठाए।
अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के देवेंद्र यादव ने बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुछ गलत नहीं कहा है। श्रीराम चरित मानस में कई जगह जातियों के खिलाफ चौपाइयों में गलत बाते लिखी गई हैं,इनको इससे हटाना चाहिए,या फिर इस पर वैन कर देना चाहिए। बताते चलें कि रविवार सुबह करीब दस बजे एक दर्जन लोगों ने खुद को अखिल भारतीय ओबीसी महासभा का पदाधिकारी बताते हुए,पहले तो सनातन संस्कृति के खिलाफ नारेबाजी की,उसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन करते हुए, श्री रामचरितमानस की विवादित प्रतियों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।और नारेबाजी की, इन लोगों का कहना था कि सरकार इस पर कार्रवाई नहीं करती तो, ओबीसी, एस सी समाज सड़क पर उतर कर मुंहतोड़ जवाब देगा।
शूद्र और स्त्रियों के खिलाफ है चौपाई
रामचरितमानस में ढोल गवार शूद्र पशु नारी, सकल ताड़ना के अधिकारी.. चौपाई को हटाने की मांग की है। कहना है कि यदि नहीं हटाया गया तो देशभर में ओबीसी संस्थाएं आंदोलन करेंगी। संगठन के सदस्यों का कहना है कि रामचरितमानस में स्त्रियों और शूद्रों को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई है। इस चौपाई को हटाया जाए।