Rampur Kartoos Kand: रामपुर कारतूस कांड में सभी आरोपी दोषी, 10-10 साल की सजा, 13 साल बाद आया फैसला

Rampur Kartoos Kand: कोर्ट ने रामपुर कारतूस कांड में सभी दोषियों को 10-10 साल की सजा सुनाई। इनमें 20 पुलिस, पीएसी और सीआरपीएफ के जवान हैं ,जबकि चार सिविलियन शामिल हैं।

Report :  Jugul Kishor
Update: 2023-10-13 08:50 GMT

Rampur Kartoos Kand (Social Media)

Rampur Kartoos Kand: उत्तर प्रदेश के चर्चित कारतूस घोटाले में रामपुर  कोर्ट ने 13 साल बाद आज शुक्रवार (13 अक्टूबर) बड़ा फैसला सुनाते हुए सभी दोषियों को 10-10 साल की सजा सुनाई। साथ ही सभी आरोपियों पर 10-10 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया।  इनमें 20 पुलिस, पीएसी और सीआरपीएफ के जवान हैं ,जबकि चार सिविलियन शामिल हैं। इन सभी आरोपियों को एक दिन पहले ही गरुवार को धारा 413, 409, 120 B में दोषी करार दिया गया था। 

बता दें कि छह अप्रैल, 2010 को दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ की टुकड़ी पर नक्सलियों ने धावा बोल दिया था। ताबड़तोड़ हमले में सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हो गए थे। जांच में जुटी एसटीएफ टीम को दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के जवानों के शहीद होने के बाद खुफिया जानकारी मिली थी कि हमले में इस्तेमाल की गईं कारतूस रामपुर से भेजी गई थी। एसटीएफ की टीम ने लखनऊ से सीआरपीएफ के दो हवलदारों को गिरफ्तार कर कारतूस कांड का खुलासा 29 अप्रैल 2010 किया था। उनके पास से भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए थे। इसी आधार पर कई जिलों में फैले इस नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया था। इन पर कारतूस नक्सलियों को सप्लाई करने का आरोप लगा था, जिनका दंतेवाड़ा हमले में इस्तेमाल किया गया था। 

कारतूस घोटाले में दोषी जवान

  • विनोद पासवान निवासी महादेवगढ़ थाना भदोह जिला पटना बिहार।
  • विनेश निवासी ग्राम धीमरी थाना मझौला जिला मुरादाबाद।
  • दिनेश कुमार, ग्राम सुधनीपुर कला, थाना सराय इनायत, प्रयागराज। 
  • वंशलाल निवासी वीरपुर थाना घाटमपुर जिला कानपुर नगर।
  • अखिलेश पांडेय निवासी रेकबार डीह थाना सराय लखन जिला मऊ।
  • राम कृपाल सिंह निवासी बिशनुपुरा थाना बिरियारपुर जिला देवरिया।
  • नाथीराम सैनी निवासी जलालपुर थाना भवन जिला शामली।
  • राम कृष्ण शुक्ल निवासी सुगौना थाना हरपुर बुधहट जिला गोरखपुर।
  • अमर सिंह निवासी चांद बेहटा थाना कोतवाली नगर जिला हरदोई।
  • बनवारी लाल निवासी विजीदपुर थाना फतेहपुर चौरासी जिला उन्नाव।
  • राजेश कुमार सिंह निवासी सोहगप पूरनपट्टी थाना गुढ़नी जिला सिवान बिहार।
  • राजेश शाही निवासी हरैया थाना तटकुलवा जिला देवरिया।
  • अमरेश कुमार निवासी देवनगर वार्ड सात थाना शिवली जिला कानपुर देहात।
  • विनोद कुमार सिंह निवासी उमती थाना रानीपुर जिला मऊ।
  • जितेंद्र सिंह निवासी शेखपुरा थाना बक्सा जिला जौनपुर।
  • सुशील कुमार मिश्र निवासी बजेटा थाना लालगंज बनकटी जिला बस्ती।
  • ओम प्रकाश सिंह निवासी रघुनाथपुर थाना खुरहजा बबुरी जिला चंदौली।
  • लोकनाथ निवासी विहिवा कला थाना कोतवाली जिला चंदौली।
  • मनीष कुमार राय निवासी पई थाना भन्डवा जिला चंदौली।
  • रजयपाल सिंह निवासी किशनपुर थाना बकेवर जिला फतेहपुर।



Tags:    

Similar News